पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें

बाइपास पुलिया में गड्ढे से बना रहता दुर्घटना का खतरा

पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें

सबमर्सिबल ब्रिज निर्माण कार्य अभी तक भी नहीं हुआ शुरू ।

सीसवाली। सीसवाली कस्बे के भैरूपुरा खाडी नदी पर जल संसाधन विभाग द्वारा 7 करोड 16.36 लाख रुपए की लागत से बननी वाली सबमर्सिबल ब्रिज का निर्माण कार्य अभी तक भी शुरू नहीं हुआ। ब्रीज का नक्शा तैयार न होने की वजह से सात माह से काम अटका पड़ा है। जिससे भैरूपुरा और आसपास के लोग परेशान है। ग्रामीणों को निकलने के लिए मिट्टी डालकर एक अस्थाई बाईपास रास्ता बना रखा है। जिससे लोडिंग वाहन नही निकल सकते। वहीं बाईपास पुलिया में गड्डे होने से दुर्घटना  घटित होने का खतरा मंडराता रहता है। जिससे भैरूपुरा के लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  भेरूपुरा के लोग अपने लोडिंग वाहनो को छ: किलोमीटर का चक्कर लगा कर कालूपुरा होते हुए सीसवाली आने को मजबूर है। 15 जून के बाद बारिश का दौर चालू होने के बाद भैरूपुरा के लोगो को सीसवाली आने जाने का मार्ग कट जाएगा। जिससे भारी परेशानी का सामना करना पडेÞगा। वहीं  पुलिया के पिल्लर बनाने के लिए जेसीबी मशीन से गहरे गड्ढे कर दिए है। जिनमें कोई सुरक्षा के इन्तजार नही होने से कभी भी रात मे आने जाने वाले राहगीर व वाहन चालक या जानवर के गिरने की आशंका बनी रहती है।

5 सितम्बर 2023 को हुआ था सबमर्सिबल ब्रिज का भूमिपूजन
सीसवाली कस्बे के नदी के दूसरे छोर पर बसा 265 घरों की आबादी का 1397 जनसंख्या के  भैरुपुरा गांव में अधिकांश कहार समाज के लोग निवास करते है। जहां भैरुपुरा के लोग  नदी पर बनी छोटी  रपट नुमा पुलिया को पार करके अपने गांव पहुंचते थे। वहीं बरसात के दिनो मे पुलिया अधिकांश कई दिनो तक डूबी रहती है। भैरुपुरा के लोग  पांच छ: किलोमीटर का चक्कर लगाकर  कालूपुरा होते हुए सीसवाली पहुंचते थे। पूर्व खनन मंत्री ने 5 सितंबर 2023 को 7 करोड 16.36 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सबमर्सिबल ब्रिज निर्माण का भूमि पूजन कर  शिलान्यास  किया गया था। जिसका निर्माण कार्य आज दिन तक चालू नही हुआ है। पुलिया को तोडकर भैरूपुरा के लोगों को परेशानी में डाल दिया।

बरसात के दिनों में उठानी पडेगी मुसीबत
15 जून से बरसात का दौर  शुरू हो जाता है। वही  भैरूपुरा खाडी नदी में   मिट्टी डालकर बना रखा अस्थाई रास्ता बरसात के दिनों में नदी में पानी आने के बाद कट जाएगा। जिससे लोगो का सीसवाली आने जाने का सम्पर्क कट जाएगा। वहीं भैरूपुरा के लोग,व पढने जाने वाले बच्चो को पांच छ: किलोमीटर का फेरे लगाकर सीसवाली आने जाने को मजबूर होना पडेगा।

ग्रामीणों का कहना है 
खाडी नदी पर बनी छोटी पुलिया को विधानसभा चुनाव से पहले ही जेसीबी मशीनों से हटा दिया गया था। वहीं लोगो को निकलने के लिए मिट्टी डालकर अस्थाई बाईपास पुलिया बना रखी है। जिसमे जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
- रघुवीर कहार,भैरूपुरा निवासी। 

Read More सुरक्षित सड़कें उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी : जनता को मिल सकें त्वरित परिवहन, उपमुख्यमंत्री ने कहा- सड़क हादसों में कमी के लिए करने होंगे योजनाबद्ध तरीसे के प्रयास

पुलिया निर्माण के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है, मगर अभी तक कोई पुलिया का निर्माण कार्य चालू नही किए जाने से बरसात के दिनों में भारी परेशानियों का सामना करना पडेÞगा।
- दीपक कहार, स्थानीय निवासी। 

Read More जमीन विवाद में दो पक्ष भिडे़ : 20 राउंड फायरिंग, एक युवक के पैर में लगी गोली ; अस्पताल मेंं भर्ती

कुछ दिनों बाद बरसात का मौसम शुरू होने वाला है।  बरसात के दिनों में खाडी नदी मे पानी आ जाने से कच्ची अस्थायी रास्ता बह जाने से भैरूपुरा से सीसवाली आने जाने वालो लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
- लोकेश कहार, भैरूपुरा निवासी। 

Read More सीएम ने मंत्रियों और भाजपा विधायकों की ली बैठक : सीएम भजनलाल ने कहा- जनता के प्रति जवाबदेही, उसकी अपेक्षा पूरी करना ही प्राथमिकता

 पुलिया निर्माण के लिए गहरे गड्ढे करके छोड़ दिए गए है। जिसमें कोई सुरक्षा के इन्तजाम नही होने से रात में आने जाने वाले राहगिरों व जानवरों के गिरने की सम्भावना बनी रहती है। 
 - हरिकेश कहार, स्थानीय निवासी। 

इनका कहना है पुलिया निर्माण की नक्शा चेकिंग के लिए भेजा है। सबमर्सिबल ब्रिज का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
-  अनिल यादव, अधिशाषी अभियंता, जल संसाधन विभाग,कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प