भरतपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर डॉक्टर दम्पती की हत्या, आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में मारी गोलियां

भरतपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर डॉक्टर दम्पती की हत्या, आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में मारी गोलियां

रीराम हॉस्पीटल के संचालक डॉक्टर दम्पती की शुक्रवार सायं दिनदहाड़े दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ फायर कर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने जांच के दौरान पास ही एक दुकान पर लगे एक सीसीटीवी के फुटेजों को खंगाला तो अज्ञात हमलावर सीसीटीवी में साफ दिखाई दिए, जिससे पुलिस को इन आरोपियों की गिरफ्तारी करने में काफी सरलता मिलेगी।

भरतपुर। श्रीराम हॉस्पीटल के संचालक डॉक्टर दम्पती की शुक्रवार सायं दिनदहाड़े दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ फायर कर निर्मम हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार काली बगीची स्थित श्रीराम हॉस्पीटल के संचालक डॉ. सुदीप गुप्ता अपनी पत्नी डॉ. सीमा गुप्ता के साथ प्रतिदिन की भांति हीरादास स्थित शनिदेव मंदिर में दर्शन करने अपनी कार से जा रहे थे कि अचानक काले रंग की हीरो स्पलेंडर पर दो युवक आए। जिसमें एक के चेहरे पर नकाब पड़ा था। युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल डॉक्टर दम्पती की कार के आगे रोक दी और दोनों गाड़ी चला रहे डॉक्टर सुदीप गुप्ता की साइड में पहुंचे। इसके बाद नकाबपोश बदमाश ने रिवॉल्वर निकालकर सीधे डॉ. सुदीप गुप्ता की कनपटी पर गोली मार दी, जिससे वह अपनी पत्नी की तरफ लुढ़क गए। इसी बीच नकाबपोश बदमाश ने तड़ातड़ फायर करते हुए उनकी पत्नी डॉ. सीमा गुप्ता पर चार फायर कर  दिया। इसके साथ ही दोनों समाजकंटक उसी बाइक से भाग गए।

गोली की आवाज सुन चलते राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉक्टर दम्पती के शवों को गाडी से निकालकर आरबीएम चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवा दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस नाकाबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

सीसीटीवी में दिखे हमलावर
पुलिस ने जांच के दौरान पास ही एक दुकान पर लगे एक सीसीटीवी के फुटेजों को खंगाला तो अज्ञात हमलावर सीसीटीवी में साफ दिखाई दिए, जिससे पुलिस को इन आरोपियों की गिरफ्तारी करने में काफी सरलता मिलेगी।

पुरानी रंजिश हो सकती है वारदात का कारण
दो वर्ष पूर्व सूर्या सिटी में दीपा गुर्जर व उसके पुत्र की हत्या आग लगाकर की गई थी। तब डॉ. सुदीप गुप्ता की पत्नी व मां पर जान से मार डालने का आरोप लगा था। उसी संदर्भ में डॉक्टर दम्पती की हुई हत्या को भी एक पहलू माना जा रहा है। डॉक्टर दम्पती छह-सात माह पूर्व ही हाईकोर्ट से जमानत पर छूटे थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प