दो ज्वेलर की दुकानों में हुई चोरी का पर्दाफाश : तीन गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध, 4 किलो चांदी के जेवरात बरामद
आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
ज्वेलर्स की दो दुकानों में हुई लाखों रुपए की चोरी की वारदात का नदबई थाना पुलिस ने खुलासा कर चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नदबई। कस्बे में स्टेशन रोड स्थित ज्वेलर्स की दो दुकानों में हुई लाखों रुपए की चोरी की वारदात का नदबई थाना पुलिस ने खुलासा कर चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से 4 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। थानाधिकारी ब्रजेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शिव कॉलोनी मन्नाका रोड अलवर थाना एनईवी जिला अलवर निवासी रवि पुत्र मोहन, माचाड़ी थाना राजगढ़ जिला अलवर निवासी नवीन उर्फ बाबा पुत्र रोहिताश, मन्नाका थाना वैशाली नगर जिला अलवर निवासी सियान मोहम्मद पुत्र सन्नू शामिल हैं।
वहीं एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि, चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नदबई कस्बे में आने-जाने वाले सभी मार्गों और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से पड़ताल की। पूर्व में पुलिस ने एक आरोपी हम्बीर सिंह को भी गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ में इस गैंग की पूरी सच्चाई सामने आई। पूछताछ में यह बात भी उजागर हुई कि घटना की रात चोरों ने पूरी योजना बनाकर चोरी को अंजाम दिया था। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस की लगातार गश्त के चलते आरोपी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे सके और जल्दबाजी में भाग गए।
इसी कारण गिर्राज ज्वेलर्स से कोई सामान नहीं ले जा सके। जबकि अन्य दो दुकानों से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से चोरी गए चार किलो चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।

Comment List