सिलेंडर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या दस हुई : सोना-चांदी को तेजाब से फिल्टर करने को हादसे का कारण मानते हुए जांच कराने की सीएम से मांग
नियमों की अवहेलना से हुआ हादसा
पत्र में बताया गया कि इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में सोने चांदी को फिल्टर करने का कार्य चल रहा है जो बहुत घातक है यहां भी बहुत सी कमियां सामने आएगी।
बीकानेर। शहर के कोतवाली इलाके के नया कुआं क्षेत्र में बुधवार को हुए सिलेंडर ब्लास्ट में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। अनेक घायल लोगों का यहां अस्पताल में इलाज चल रहा है। अखिल भारतीय माला भारोत्तोलन संघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर कुमार सहदेव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ब्लास्ट से मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा देने एवं इसी क्षेत्र में बने मार्केट व तेजाब से सोना चांदी फिल्टर करने वालों की गहराई से जांच करने की मांग की है। सहदेव ने पत्र में लिखा है कि बीकानेर में अवैध रूप से बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों में और आसपास मार्केट बना लिए हैं। यहां छोटी-छोटी संकरी गलियों में लोगों ने अनेक दुकानें बनाकर अलग-अलग नाम से मार्केट खोल लिए हैं। इनमें से अधिकतर सोने चांदी का काम करने वाले कामगार हैं जो इनकी दुकान किराए पर लेते हैं।
नियमों की अवहेलना से हुआ हादसा
हर कामगार को गैस सिलेंडर की जरूरत होती है और साथ ही तेजाब की भी। पत्र में कहा गया है कि गत 7 मई को हुआ हादसा भी नियमों की धज्जियां उड़ा कर बनाए गए मार्केट में ही हुआ था। जो 10 लोगों की मृत्यु का कारण बना। कुछ घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है। पत्र में इस क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। अवैध रूप से बने मार्केट (कटलों) को हटवाने की मांग की गई है। पत्र में बताया गया कि इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में सोने चांदी को फिल्टर करने का कार्य चल रहा है जो बहुत घातक है यहां भी बहुत सी कमियां सामने आएगी।
जनहानि हृदयविदारक: मेघवाल
बीकानेर में सिटी कोतवाली गैस सिलेंडर फटने की घटना पर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर घायलों को उचित इलाज उपलब्ध करवाने की बात कही। केन्द्रीय मंत्री ने कहा गैस सलेंडर से हुई जनहानि हृदयविदारक है। मृतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि इस हृदयविदारक घटना में जिम्मेदार व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा।

Comment List