असर खबर का - कृषि पर्यवेक्षक ने भिंडी के खेतों में जाकर किया सर्वे
भिंडी की फसल को बचाने के लिए बाहर से कृषि वैज्ञानिकों की टीम आएगी
दैनिक नवज्योति ने किसानों की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया।
गुड़ली। मौसम परिवर्तन के कारण लगातार भिंडी की फसल सूखने की वजह से किसान परेशान हो रहे थे। दैनिक नवज्योति ने किसानों की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। नवज्योति ने 19 फरवरी को मोयले के प्रभाव से सुखने लगी भिंडी की फसल...शीर्षक से खबर प्रकाशित की। खबर को कृषि विभाग के द्वारा इसको गंभीरता से लिया गया और कृषि पर्यवेक्षक ने भिंडी के खेतों में जाकर सर्वे किया। किसानों से मुलाकात कर बताया कि बाहर से वैज्ञानिकों की टीम आएगी। इसका संपूर्ण सर्वे किया जाएगा और फसल को बचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। कृषि पर्यवेक्षक शशि किरण जोशी ने बताया कि मैं गुडली गांव में भिंडी के खेतों में जाकर इसका सर्वे किया है और किसानों से मुलाकात की। उनको कुछ कीटनाशक दवाइयां के बारे में बता दिया है। बाहर से वैज्ञानिकों की टीम आएगी और इसका संपूर्ण सर्वे किया जाएगा। फसल को बचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
Comment List