असर खबर का - बांसी-रामगंज मार्ग पर क्रॉसिंग नाली का लिया जायजा

जल्द ही करवाया जाएगा नाले का निर्माण

असर खबर का - बांसी-रामगंज मार्ग पर क्रॉसिंग नाली का लिया जायजा

आमजन की इस समस्या को नवज्योति टीम ने उठाया था।

भण्डेड़ा। भण्डेड़ा में गुरुवार को क्षेत्र के बांसी कस्बे में रामगंज मार्ग पर सड़क के एक तरफ की नाली का पानी दूसरी तरफ नाली में जाने वाले पानी की जगह पर मुख्य सड़क पर क्रॉसिंग की जगह पर जो नाली रखी हुई है। उसकी चौड़ाई कम होने से हो रही मोहल्ले सहित राहगीरों की समस्या का सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जाएजा लिया। मौके पर देखकर जल्द इस समस्या का उचित समाधान के लिए लोगों को आश्वासन भी दिया गया है। जानकारी अनुसार बांसी में आधी आबादी का बरसाती व मकानों की छतो का व्यर्थ का बहकर आनेवाले पानी की आवक अधिक एवं अंतिम छोर मे नाली क्रॉसिंग होकर दूसरी नाली में भेजने वाले जगह पर विभाग द्वारा सड़क निर्माण के दौरान कम क्षमता का पाइप वह भी अधिक ऊंचाई में रखा होने से इस मोहल्ले में मुख्य सड़क पर पानी फैल जाने से यहाँ से गुजरते हुए राहगीरों को कीचड़ की समस्या बरसाती समय एक से डेढ़ किमी पानी सड़क पर जमा रहने से मकानों व दूकानों के सामने भारी मात्रा में कीचड़ एकत्रित होने की समस्या से कस्बे के सभी वर्ग सहित आमजन को परेशान होना पड़ता था। 

आमजन की इस समस्या को नवज्योति टीम ने उठाया था। जिस पर विभाग के जेईएन रेवतीरमन शर्मा, जेईएन शिव कुमार मीणा मौके पर पहुंचे। उनको मौके पर ग्रामीणों का आक्रोश देखना पड़ा है। जिस पर अधिकारी ने विभागीय उच्चाधिकारियों को मोके पर रखा छोटा पाइप व सड़क से ऊंचाई अधिक की समस्या से दूरभाष पर अवगत करवाया गया था। जिस पर उच्चाधिकारी द्वारा अधिकारी को निर्देश दिए गए है। जेईएन ने जल्द उच्च नाला निर्माण करवाया जाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है। मोके पर ग्रामीणों ने मार्ग पर होने वाली समस्या व मकानों के सामने बरसाती पानी के साथ बहकर आनेवाली मिट्टी मकानों के सामने जमा होने की गंभीर समस्या बताई है। नाली में ज्यादा पानी नहीं समाने की वजह से बारिश खत्म होने के बाद भी आधे घंटे तक आसपास के मकानों के सामने बरसाती पानी भरा रहता है। पैदल राहगीरों को इस डगर से गुजरने के लिए पानी खत्म होने का इंतजार करना पड़ता है। इस दरमियान तेज गति के वाहनों से गंदे छींटे मकानों के बाहर बैठे बाशिंदों के ऊपर आते है। कांग्रेस के युवा नेता अवधेश कुमार जैन ने मौके पर आए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। साथ ही जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो इस मोहल्ले के ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरकर जाम लगाने की चेतावनी दी है। इस रुट पर ग्रामीण अंचलों सहित स्कूली बच्चों की आवाजाही होती है। मध्यम दर्जे की बारिश में ही आमजन को परेशानी झेलनी पड़ जाती है। स्थानीय लोगों ने इस समस्या का त्वरित समाधान की मांग की है।

Post Comment

Comment List

Latest News

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे जवानों को प्रणाम : असामाजिक तत्वों से निपटने वाले जवानों को हरसंभव सहायता होगी उपलब्ध, यादव ने कहा- पुलिस के जवान समाज को प्रदान करते हैं अनुकूलता नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे जवानों को प्रणाम : असामाजिक तत्वों से निपटने वाले जवानों को हरसंभव सहायता होगी उपलब्ध, यादव ने कहा- पुलिस के जवान समाज को प्रदान करते हैं अनुकूलता
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे समस्त वीर जवानों को प्रणाम। समाज विरोधी तत्वों से निपटने के...
चोरों ने एटीएम को बनाया निशाना : 10 लाख चुरा ले गए बदमाश, कटर से मशीन को काटकर निकाली राशि
भैंस के हमले में पैंथर घायल : बछड़े पर की थी हमला करने की कोशिश, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू 
रीट अभ्यर्थियों को है आंसर की का इंतजार, 20 से 25 के बीच हो सकती है जारी
राजस्थान विश्वविद्यालय ने जारी किए एडमिट कार्ड, जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
देश के लिए काम करने वाले मुस्लिमों को कमजोर कर रही है कांग्रेस : आरक्षण देने की घोषणा तुष्टीकरण की राजनीति का नया आयाम, रविशंकर ने कहा- राहुल गांधी की सोच से जुड़ा है यह विषय 
सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचे सोना-चांदी : चांदी 1900 रुपए महंगी, जानें सोने की कीमत