असर खबर का - दुगारी पीएचसी को लंबे समय बाद मिला चिकित्सक
ग्रामीणों और कर्मचारियों ने चिकित्सक का किया स्वागत
रोगियों और तीमारदारों की इस समस्या को देखते हुए दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया।
भण्डेड़ा। भण्डेड़ा क्षेत्र के दुगारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लंबे समय से चिकित्सक का पद रिक्त था। इस कारण आगंतुक रोगियों को उचित उपचार न मिलने के चलते उन्हें मजबूरन बांसी, देई, नैनवां और बूंदी तक जाकर उपचार कराना पड़ता था। रोगियों और तीमारदारों की इस समस्या को देखते हुए दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया। जानकारी अनुसार जनवरी 2024 में चिकित्सक कन्हैयालाल मीणा का स्थानांतरण होने के बाद यह पद रिक्त रहा। नवज्योति ने 26 जून और 30 जुलाई को दुगारी केंद्र की स्थिति और उपचार में आ रही समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद संबंधित विभाग ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए 19 अगस्त को केन्द्र पर चिकित्सक सोहन लाल को पदभार ग्रहण कराया।
मौके पर भंवरलाल गुर्जर, नंदलाल सैनी, राजेंद्र गुर्जर, महावीर सैनी, कमल साहू, रमेश सैनी, मुकुट बिहारी दाधीच सहित ग्रामीणों और कर्मचारियों ने चिकित्सक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। चिकित्सक सोहनलाल ने बताया कि वे रोगियों और तीमारदारों से बातचीत करेंगे और समय पर उचित उपचार देकर राहत सुनिश्चित करेंगे।

Comment List