पीसीसी में कांग्रेस टेलेंट हंट प्रोग्राम लॉन्च : प्रखर वक्ताओ की खोज करेगी कांग्रेस, कार्यक्रम में भाग लेने के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ज्यूरी बैठाई
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और एआईसीसी के नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम की राजस्थान कोऑर्डिनेटर साधना भारती ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम लॉन्च करते हुए कार्यक्रम का पोस्टर भी लॉन्च किया गया।
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और एआईसीसी के नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम की राजस्थान कोऑर्डिनेटर साधना भारती ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम लॉन्च करते हुए कार्यक्रम का पोस्टर भी लॉन्च किया गया। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में आज से नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है जो 16 दिसंबर तक यह कार्यक्रम चलेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम ऐसे कार्यकर्ताओं की खोज करेंगे जो एक अच्छे प्रवक्ता के रूप में पार्टी में काम कर सकते हैं उन्हें राज्य में और केंद्र में भी दायित्व दिया जाएगा। जूली ने कहा कि कांग्रेस के इस प्रतिमा खोज कार्यक्रम के जरिए राजस्थान में प्रखर प्रवक्ता, रिसर्च प्रवक्ता, प्रचार कोऑर्डिनेटर आदि के रूप में अच्छे व्यक्तियों की खोज की जाएगी।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संबंधित युवा और व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उनका इंटरव्यू भी होगा। जो कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं पार्टी को समय देना चाहते हैं वह इस कार्यक्रम से जरूर जुड़े। टैलेंट कार्यक्रम की राजस्थान की कोऑर्डिनेटर साधना भारती ने कहा कि आज से राजस्थान में यह प्रतिभा खोज कर रहे हैं। इसमें सभी वर्ग और उम्र के लोग जुड़ सकते हैं। 9 दिसंबर को क्षेत्रीय स्तर पर इंटरव्यू होंगे। जो इन प्रतिभाओं में से फाइनल रूप से चयन करेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर रहेगी और 5 दिसंबर को क्षेत्र स्तर पर इंटरव्यू रखेंगे 9 दिसंबर को व्यक्तिगत इंटरव्यू रखे गए हैं। 16 दिसंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ज्यूरी बैठाई जाएगी।

Comment List