कजुर्ना पुलिया जर्जर, समाधान नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश
सड़क से डामर और गिट्टी गायब
बरसात समाप्त हो गई लेकिन पुलिया की मरम्मत नहीं हुई।
नमाना। नमाना क्षेत्र में कजुर्ना नदी पर बनी पुलिया पूरी तरह जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। जगह-जगह बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। राहगीरों और वाहन चालकों को रोजाना जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है। कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात समाप्त होने के बाद भी प्रशासन ने पुलिया की मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। गरडदा-नमाना-सिलोर-बूंदी मार्ग पर भी जगह-जगह सड़क उखड़ी पड़ी है। डामर और गिट्टी गायब हो जाने से वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और बबूल के पेड़ रास्ते में बाधा बने हुए हैं। कई बार ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं हो पाया।
29बी स्टेट हाइवे का निर्माण कार्य हमें टेंडर के माध्यम से मिल चुका है। नवंबर में नया कार्य शुरू होगा। फिलहाल पुलिया और गड्ढों की मरम्मत एक-दो दिन में पैचवर्किंग से करवा दी जाएगी।
- नेमाराम बंजारा 29बी स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट मैनेजर, कोटा
हमने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित कर दिया है। दो-चार दिन में पुलिया और सड़क के बड़े गड्ढे रिपेयर हो जाएंगे। नवंबर से नए रोड का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।
- मुकेश गोचर, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी कोटा
यह पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। लोग रोजाना गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए और मरम्मत तत्काल की जानी चाहिए।
- धनराज सुमन, ग्रामीण, सिलोर

Comment List