असर खबर का - पापड़ी माइनर से हटाई मिट्टी, विभाग ने मशीन भेजकर किया अवरोध दूर जलप्रवाह सुचारू
टेल क्षेत्र के किसानों को मिली राहत
नवज्योति ने खबर प्रकाशित कर किसानों की पीड़ा शासन-प्रशासन तक पहुँचायी थी।
देईखेड़ा। क्षेत्र की पापड़ी माइनर में जल प्रवाह शुरू होने के बावजूद जमा मिट्टी के कारण अवरुद्ध हो रहे बहाव को विभाग ने गुरुवार को हटाकर किसानों को राहत दी। माइनर के टेल क्षेत्र में पानी न पहुँचने से किसान चिंतित थे। गौरतलब है कि नवज्योति में बुधवार को नहर में भरी मिट्टी, जलप्रवाह बाधित शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद किसानों की पीड़ा शासन-प्रशासन तक पहुँची। खबर के प्रभाव में आते हुए विभाग ने गुरुवार को मशीन भेजकर मेगा हाईवे किनारे पापड़ी रेलवे ओवरब्रिज के पास नहर में जमा मिट्टी को हटाया और जल प्रवाह सुचारू किया।
जिला परिषद सदस्य के.सी. वर्मा, किसान रामावतार मीणा एवं किसान नेता राकेश मीणा ने कहा कि पापड़ी टेल क्षेत्र के किसानों को लंबे समय से पानी नहीं मिल पा रहा था। खबर के प्रकाशित होने से समस्या उजागर हुई और विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी। ग्रामीणों ने जनसरोकार की इस पहल के लिए नवज्योति का आभार व्यक्त किया।
पापड़ी माइनर में जमा मिट्टी को हटाकर जलप्रवाह सुचारू कर दिया गया है। सतत पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि टेल क्षेत्र के किसानों को समय पर एवं पर्याप्त नहरी पानी मिल सके।
- विष्णु सेन, कनिष्ठ अभियंता, सीएडी विभाग।

Comment List