खस्ताहाल सड़क से हादसे की आशंका, सिलेहगढ़ बोलिया मार्ग जर्जर
मार्च में नया टेंडर, फिलहाल होगी अस्थायी मरम्मत : विधायक
वर्षों से सड़क सुधार की मांग की जा रही है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं मिला।
मिश्रौली। मिश्रौली में सिलेहगढ़ से बोलिया को जोड़ने वाली सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में होने के कारण ग्रामीणों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर बने बड़े गड्ढों के चलते आए दिन वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन 30 से अधिक विद्यार्थी आवागमन करते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ रही है। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद विधायक कालूराम मेघवाल ने बताया कि इस सड़क का नया टेंडर मार्च माह में जारी किया जाएगा। तब तक लोगों को राहत देने के लिए मार्ग पर अस्थायी मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू करवाया जाएगा।
लंबे समय से लंबित मांग
ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से सड़क सुधार की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं मिल पाया है। विधायक के आश्वासन के बाद लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही मार्ग की बदहाली दूर होगी और आवागमन सुचारु हो सकेगा।
पेचवर्क इस सप्ताह शुरू होगा
सिलेहगढ़ बोलिया मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढों से मार्ग खराब स्थिति में पहुंच चुका है। संबंधित विभाग के अनुसार सड़क का वर्क आॅर्डर पूरा हो गया है। मार्ग पर पेचवर्क कार्य इस सप्ताह शुरू किया जाएगा।
जर्जर सड़क मार्ग के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
- गोविन्द सिंह ग्रामीण।
सड़क पर कई जगह बडेÞ बडेÞ गड्ढें हो गए है। वहीं कई जगह पर गिट्टी निकल जाने के कारण राहगीर, स्कूल के बच्चे व वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जल्द से जल्द समस्या का समाधान होना चाहिए।
- लालचंद चौधरी, बोलिया ग्रामीण।
मार्ग पर बड़े गड्ढे बनने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। वर्क आॅर्डर पूरा हो चुका है। सड़क का पेचवर्क इस सप्ताह शुरू करवा दिया जाएगा।
- श्याम बिहारी मालव, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी विभाग।

Comment List