स्टेट हाइवे 29 पर स्थित नाले पर नहीं सुरक्षा दीवार, रात में रहता है हादसों का खतरा
दुर्घटना का अंदेशा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
बारिश से पहले सुरक्षा दीवार बनाने की मांग रखी है यदि जल्द सुरक्षा दीवार नहीं बनाई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं।
नमाना रोड़। बूंदी लाखेरी स्टेट हाईवे 29 पर श्योपुरिया की बावड़ी पर घुमाव वाली जगह पर नाले में सुरक्षा दीवार नहीं होने से बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती हैं। नाले की गहराई 15 फिट के लगभग हैं। जिसमें बारिश के समय में पहाड़ी से तेज बहाव से पानी आता हैं तो सड़क और नाला के ऊपर पानी भर जाता हैं जिससे गहरा गड्ढा नजर नहीं आता और पानी से सड़क की साइड कटने से दुर्घनाओं की आशंका संभावना होती हैं।
प्रशासन से नाले पर सुरक्षा दीवार की मांग
क्षेत्रवासियों का कहना हैं कि उन्होंने कई बार जनप्रतिधियों को नाले पर सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की लेकिन कोई ध्यान नहीं देता हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताई और बारिश से पहले सुरक्षा दीवार बनाने की मांग रखी है यदि जल्द सुरक्षा दीवार नहीं बनाई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं।
रात में रहता है हादसों का खतरा
इस मार्ग पर घुमाव होने आमने सामने बड़े वाहनों की तेज लाईट की रोशनी में नहीं दिखने से कभी बड़ा हादसा हो सकता हैं। रात के समय वाहन चालकों को नाले अंदाजा नहीं होने से कभी भी वाहन चालक नाले में गिर सकते हैं इस नाले को छोटे बड़े अधिकारी देखकर निकलते हैं लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
रात्रि के समय में घुमाव और गहरा गड्ढा होने से जान का खतरा बना रहता हैं। प्रशासन को ध्यान देकर बारिश से पहले निर्माण कार्य करना होगा।
- बिरधीलाल मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य
सरकार सड़क दुर्घटनाओं कम करने के लिए काम कर रही हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अवगत करवाने के बाद भी सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई हैं।
- बलराम यादव, भाजपा खटकड़ मण्डल प्रतिनिधि
बारिश के समय में सड़क पर इतना पानी होता हैं कि नाला नजर नहीं आता हैं। जिससे गिरने की संभावना बनी रहती हैं।
- टीकम मीणा, छात्र नेता
मामला जानकारी में नहीं है। मौका देखकर सुरक्षा दीवार बनाने का प्रस्ताव लेकर जल्द निर्माण करवाया जाएगा।
- हेमराज चौधरी, एईएन, आरएसआरडीसी

Comment List