राहुवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश नंबर गाड़ी से 15 लाख 48 हजार की नगदी पकड़ी
थानाधिकारी गोपाल लाल शर्मा की अगवाई में बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के डूंगरपुर टोल प्लाजा पर एमपी नंबर गाड़ी से 15 लाख 48 हजार की नगदी पकड़ी है
रामगढ़ पचवारा। चुनाव आचार संहिता की पालना में पुलिस एवं प्रशासन अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर नजरे गढ़ाए हुए हैं। थानाधिकारी गोपाल लाल शर्मा की अगवाई में बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के डूंगरपुर टोल प्लाजा पर एमपी नंबर गाड़ी से 15 लाख 48 हजार की नगदी पकड़ी है, थाना अधिकारी शर्मा ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक एमपी नंबर गाड़ी को चेक किया तो उसमें 15 लाख 48 हजार की नगदी मिली नगदी को लेकर वहां में सवार लोगों से पूछताछ की तो वह संतुष्टप्रद जवाब नहीं दे पाए ऐसे में उक्त नगदी को जप्त करने की कार्रवाई की गई, साथ ही एफएसटी व आयकर अधिकारी दौसा को सूचना दी, मौके पर पहुंची टीमों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।
विदित रहे कि गत रविवार को भी नाकाबंदी के दौरान एक दिल्ली नंबर थार गाड़ी से 5 लाख की नगदी पकड़ी थी। इससे पूर्व वाहन चेकिंग के दौरान 2 लाख की नगदी पकड़ी थी वही 16 अक्टूबर को भी एक हरियाणा नंबर गाड़ी से ₹6 लाख 19 हजार 500 की नगदी पकड़ी थी। ऐसे में अब तक 28 लाख 67 हजार 500 की राशि बरामद की जा चुकी है

Comment List