दौसा जिले में तूफान का कहर : दर्जनों मकान धराशायी, बिजली के पोल गिरे, सैकड़ों पेड़ उखड़े, विद्युत आपूर्ति ठप

एक व्यक्ति की मौत, एक दर्जन से अधिक महिला- पुरुष घायल

दौसा जिले में तूफान का कहर : दर्जनों मकान धराशायी, बिजली के पोल गिरे, सैकड़ों पेड़ उखड़े, विद्युत आपूर्ति ठप

जिले में रविवार रात आए चक्रवाती तूफान एवं भीषण बरसात ने जमकर कहर बरसाया।

दौसा। जिले में रविवार रात आए चक्रवाती तूफान एवं भीषण बरसात ने जमकर कहर बरसाया। जिसके चलते दर्जनों मकान ढह गए, सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए, हजारों पक्षी काल का ग्रास बन गए। इधर मकान ढह जाने से जिले भर में एक दर्जन से अधिक घायल हो गए, वहीं एक जने की मौत हो गई। जिले में दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ती पूरी तरह से ठप हो गई, वहीं दूसरी ओर पेड़ों के धराशायी होने से मार्ग भी अवरुद्ध हो गये है। उल्लेखनीय है कि रविवार की मध्य रात्रि को तकरीबन 3 घंटे तक दौसा जिले में चक्रवाती तूफान एवं मानसून की बरसात पूरी तरह से सक्रिय रही, जिसके चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया।

चक्रवाती तूफान एवं बरसात के चलते जिले भर में सैकडो की संख्या में पेड़, विद्युत पोल धराशाही हो गये, जिसके चलते मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने के साथ ही दर्जनो गांवों की विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप हो गई है। कई इलाको में 11 वें की लाइन  टूटकर गिर गई, जिसके चलते माना जा रहा है कि दो से तीन दिन में ग्रामीण क्षेत्रों के हालात सुधरने में लगेंगं। विद्युत आपूर्ति के साथ ही पेयजल आपूर्ती भी गड़बड़ा सकती है। उधर जिले में तकरीबन एक दर्जन से अधिक स्थानों पर मकान धराशायी होने से एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुषों के घायल होने की जानकारी आ रही है, वहीं एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। अचानक से आये चक्रवाती तूफान से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को दहशत फैल गई।

इधर घूमना क्षेत्र में रविवार देर रात बारिश के साथ आए भीषण अंधड़ ने जमकर तबाही मचाई। यहां रात करीब 1 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। जिसके बाद तूफानी अंधड़ के साथ मूसलाधार बारिश हुई। कई जगह पर लोगों के टीन टप्पर उड़ गए, साथ ही कई बिजली के पोल और बड़ी तादाद पेड़-पौधे भी धराशायी हो गए।

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग