षड्यंत्र रचकर कृषि भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार 

षड्यंत्र रचकर कृषि भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने मामला दर्ज कर इसे गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित की।

दौसा। लालसोट उपखंड क्षेत्र की झांपदा थाना पुलिस ने षड्यंत्र रचकर मृत व्यक्ति को जिंदा बताकर कृषि भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। झांपदा पुलिस थानाधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि दिनांक 30 अगस्त  को परिवादी अमितेश मीना जो तहसील निर्झरना के तहसीलदार है, थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई।

परिवादी ने बताया कि कृषि भूमि खसरा संख्या 522 क्षेत्रफल 3.0348 सेक्टर निर्झरना का गोवर्धन शर्मा पुत्र रामकुवांर निवासी अन्नतपुरा पुलिस थाना चौंमू जिला जयपुर ने फर्जी खातेदार बनकर बृजमोहन महावर पुत्र सोमेत्या निवासी बिलौना कलां पुलिस थाना मंडावरी जिला दौसा और रामखिलाड़ी पुत्र रामसहाय मीणा निवासी बगड़ी पुलिस थाना मंडावरी जिला दौसा से असल गोवर्धन शर्मा की पहचान करवाकर उक्त भूमि को जरिए रजिस्ट्री राजकुमार सिंह कुशवाह पुत्र रामस्नेही कुशवाह निवासी बंशीवाल मोरार आयल के सामने ग्रिड ग्वालियर मध्यप्रदेश के नाम फर्जी तरीके से दिनांक 27 सितंबर को रजिस्ट्री करवा दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर इसे गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित की। जिसमें मदनलाल मीना थानाधिकारी झांपदा, खेमचंद, रामपाल एवं जितेंद्र सिंह कांस्टेबल पुलिस थाना झांपदा शामिल रहे। गठित टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुल्जिम गोवर्धन शर्मा को दौसा से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके