कैटरीना-विक्की की शादी में आएंगी कई हस्तियां

कैटरीना-विक्की की शादी में आएंगी कई हस्तियां

शादी के बाद रिसेप्शन भी फोर्ट में होने की संभावना

 जयपुर। पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरों का बाजार गर्म है। सवाई माधोपुर स्थित चौथ का बरवाड़ा में इस शादी में कई सेलेब्स व वीवीआईपी के आने की उम्मीद है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फोर्ट 7 से 12 दिसंबर तक बुक कराया गया है, जिसमें 7 से 9 तक महिला संगीत, मेहंदी रस्म और शादी के आयोजन होंगे। वहीं न्यू कपल का रिसेप्शन भी 12 दिसंबर को फोर्ट में ही होने की संभावना जताई जा रही है। इस वीआईपी शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसके लिए हाल ही में कपल के फैमिली मेंबर्स ने फोर्ट को विजिट किया था। हालांकि कपल की तरफ से शादी की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शादी के लिए चौथ का बरवाड़ा स्थित दो धर्मशालाओं के अधिकतर कमरे-हॉल बुक किए गए हैं। इसके साथ ही सवाई माधोपुर के होटल वीवीआईपी मेहमानों के लिए बुक हैं।


जयपुर आए अक्षय
जयपुर शहर में सेलेब्रिटियों के आने का सिलसिला जारी है। रविवार को बॉलीवुड के फैमस एक्टर अक्षय कुमार अपनी सास डिंपल कपाडिया से मिलने जयपुर पहुंचे। वहीं शनिवार को अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी जयपुर आई हुई है। गौरतलब है कि डिंपल कपाडिया अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सास, बहू और कोकीन की शूटिंग के सिलसिले में पिछले कई दिनों से जयपुर में है। वहीं बॉलीवुट अभिनेत्री ईशा गुप्ता और अनिता हसनंदानी भी जयपुर पहुंची हैं।

 

Post Comment

Comment List