गांधी के आदर्शों पर चलने वालों के लिए अपूरणीय क्षति एसएन सुब्बाराव का निधन

गांधी के आदर्शों पर चलने वालों के लिए अपूरणीय क्षति एसएन सुब्बाराव का निधन

गांधीवादी विचारक एसएन सुब्बाराव का निधन

जयपुर। देश के  गांधीवादी विचारक एसएन सुब्बाराव का बुधवार सुबह एसएमएस में निधन हो गया।  उनके निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है। उनका जन्म 7 फरवरी, 1929 को कनाटक मे जन्म हुआ था। वे तभी से कागेस से जुड़ गए  थे। आजादी के आन्दोलन मे उन्होंने बढ़कर हिस्सा लिया। वे पिछले कुछ समय से बीमार थे। मंगलवार को उन्हे अटैच का दौरा पडा था, तभी से उनकी हालत गम्भीर हो गई थी। मुखयमती  गहलोत उनके  स्वास्थय की जानकारी लेने एसमएस अस्पताल गए थे।

मुख्यमंत्री गहलोत ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वयोवृद्ध गांधीवादी, भाईजी डॉ एसएन सुब्बाराव जी के निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से बेहद आघात पहुंचा है। 70 वर्षों से अधिक समय से देश के युवाओं से जुड़कर, लगातार अपने शिविरों के माध्यम से उन्हें प्रेरणा देने वाले देश की पूंजी गांधीवादी विचारक और प्रेरक का देहांत एक अपूरणीय क्षति है। भाईजी ने जीवनपर्यन्त युवाओं को जागरूक करने की मुहिम चलाई, विदेशों में भी वहां पर नई पीढ़ी को देश के बारे मैं जानकारी दी।

सुब्बाराव की भांजी  अंजलि  ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार मध्यप्रदेश के मुरैना के जोहरा आश्रम में होगा। यह अंतिम संस्कार रामकृष्ण मिशन के निर्देशों के अनुसार कराया जाएगा। इस अवसर पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस की नेता अंजना शर्मा, नेशनल यूथ अवॉर्ड्स रामदयाल सैन ने बताया कि सुब्बाराव का निधन बुधवार सुबह हो गया था और उसके बाद से ही उनके अनुयायियों का s.m.s. अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया और बाद में उनके अंतिम दर्शन के लिए बापू नगर स्थित विनोबा ज्ञान मंदिर में शव रखा गया था।

इस मौके पर राजस्थान राज्य गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष डीआर मेहता, सचिव धर्मवीर कटेवा, राजस्थान सम्रग सेवा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज,  सहसचिव अनिल गोस्वामी, विधा जैन, डॉ अवध प्रसाद, प्रोफेसर मोहम्मद हसन,  गांधीवादी संघठनों,  सामाजिक संघठनों व नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पति किए।

राजस्थान सम्रग सेवा संघ के गोपाल शरण, हनुमान प्रसाद नायला ,कुसुम जैन, एन वाई पी सेक्रेटरी डॉ रणसिंह परमार कर्नाटक सेवा दल की प्यारी जान, धर्मेंद्र, शीतल जैन, नरेंद्र भाई, जयसिंह जादौन, एल एन त्यागी, सीमा सिंह, कमलेश मीना जयपुर से भाई जी सुब्बाराव का देह सड़क मार्ग से जोरा आश्रम जिला मुरैना मध्य प्रदेश लेकर गए , जोरा डाकुओं के समर्पण में इनकी कार्य स्थली रही। उनका 28 अक्टूबर को सायं 4 बजे सुब्बाराव को पंचतत्व में विलीन किया जाएगा।

सुब्बाराव के निधन पर बोले डोटासरा: गांधी के आदर्शों पर चलने वालों के लिए अपूरणीय क्षति
गांधीवादी चिंतक डॉ एस एन सुब्बाराव के निधन पर बुधवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  गोविंद सिंह डोटासरा ने भी श्रद्धांजलि व्यक्त की। विनोबा भावे भवन में रखी गई पार्थिव देह के अंतिम दर्शन किए और सुब्बाराव के परिजनों से मुलाक़ात की।पीसीसी चीफ़ डोटासरा  ने कहा देश ने एक बड़ा गांधीवादी चिंतक और भी विचारक खो दिया है। जब भी उनके विचार सुनने और उनसे मुलाक़ात का अवसर मिला है तो लगा कि साक्षात महात्मा गांधी से ही मुलाक़ात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को युवावस्था से ही उनका सानिध्य मिलता रहा है। लेकिन हमें जयपुर में गांधी विचार के प्रचार प्रसार के लिए बनायी गई कमेटी में उनसे मिलने का अवसर मिला था। भले ही उनका निधन हो गया है लेकिन उनके विचार उनके सिद्धांत हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। गांधी के आदर्शों पर चलने वाले सभी लोगों के लिए यह अपूरणीय क्षति है।

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का - अब जल्द पहुंचेगा बस्तियों में पीने का पानी असर खबर का - अब जल्द पहुंचेगा बस्तियों में पीने का पानी
वाल्व की सफाई करवाई, नवनिर्मित टंकी का निरीक्षण किया
सरकारी संपत्ति बेचने के आरोप में विपक्ष ने किया संसद भवन में प्रदर्शन, नेताओं ने लगाए सरकार विरोधी नारे
गरीबों के खून पसीने की कमाई को विज्ञापनों में पानी की तरह बहा रहे नीतीश कुमार : तेजस्वी
अधिशेष शिक्षकों के समायोजन की पोस्टिंग में शिकायतों का अंबार, गड़बड़ाया मामला
पहली बार एक साथ राज्य के विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और उपराष्ट्रपति के काफिले की सुरक्षा में बड़ी खामी
रीट की परीक्षा 27 फरवरी को निर्धारित, बोर्ड ने 10वीं-12वीं का परीक्षा कार्यक्रम आगे खिसकाया
कश्मीर में सेना ने नियंत्रण रेखा के पास पकड़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया