गुम हुए 525 स्मार्ट फोन बरामद
2981 स्मार्ट फोन बरामद किए जा चुके हैं यह फोन गुम हुए लोगों को लौटाए गए।
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने गुम हुए 525 स्मार्ट फोन बरामद किए हैं। यह फोन कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे अभियान अपना मोबाइल अपने हाथ जयपुर कमिश्नरेट के साथ अभियान के तहत बरामद किए गए हैं। उल्लेखिनिय है कि अब तक 2981 स्मार्ट फोन बरामद किए जा चुके हैं यह फोन गुम हुए लोगों को लौटाए गए। इन मोबाइल की कीमत 15 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपये है। मोबाइल की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है। कुल बरामद किए गए 525 मोबाइल में से जयपुर उत्तर जिले में 112, दक्षिण में 119, पूर्व में 209 और पश्चिम में 85 मोबाइल बरामद किए है। पुलिस पूर्व में 2981 मोबाइल और कुल 3506 मोबाइल बरामद किए है। बता दे कि पुलिस ने मोबाइल को तलाशने के लिए 1 साल का डाटा तैयार किया और 3 महीने के अंदर यह मोबाइल बरामद किए।
Comment List