नए साल में नजर आएगा जयपुर का अलग स्वरूप: धारीवाल
जनवरी में करीब आठ सौ करोड़ के प्रोजेक्ट धरातल पर उतरेंगे,इन विकास कार्यों के प्रोजेक्ट के टेंडर, वर्क ऑर्डर जारी होंगे तो अलग तस्वीर दिखाई देगी।
जयपुर। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने गुरुवार को जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुरवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि नए साल में जयपुर शहर का अलग ही स्वरूप नजर आएगा। जनवरी 2022 में कई जयपुर में विकास कार्य धरातल पर उतरेंगे। जनवरी में करीब आठ सौ करोड़ के प्रोजेक्ट धरातल पर उतरेंगे,इन विकास कार्यों के प्रोजेक्ट के टेंडर, वर्क ऑर्डर जारी होंगे तो अलग तस्वीर दिखाई देगी।
धारीवाल ने कहा कि जिस तरह से जेएलएन मार्ग को सिग्नल फ्री करने की बात है ताकि ट्रैफिक बिना रुके हुए चल सके। इसी तरह शहर के हर कोने में प्रोजेक्ट्स का खाका तैयार कर काम हाथ में लिया जा रहा है। कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स है जिनका निर्माण चल रहा है, इसमें चाहे सोडाला एलीवेटेड और झोटवाड़ा एलिवेटेड क्यों नहीं हो। इनका काम अंतिम चरण में है, सिविल लाइंस फाटक पर अंडरपास बनाया जा रहा है।
Comment List