प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 16974 नए संक्रमित, 154 मौतें, संक्रमण दर कम हुई और रिकवरी बढ़ी

प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 16974 नए संक्रमित, 154 मौतें, संक्रमण दर कम हुई और रिकवरी बढ़ी

राजस्थान में कोरोना संक्रमण हालांकि अभी चिंताजनक स्थितियों में ही बना हुआ है, लेकिन दो दिन से प्रदेश में मरीजों की संख्या में कमी, संक्रमण दर में दो दिन से गिरावट और रिकवरी में बढ़ोतरी होने से आस बंधी हैं कि प्रदेश में कोरोना से जल्द राहत मिल सकती है। हालांकि मौतें अभी स्थिर है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण हालांकि अभी चिंताजनक स्थितियों में ही बना हुआ है, लेकिन दो दिन से प्रदेश में मरीजों की संख्या में कमी, संक्रमण दर में दो दिन से गिरावट और रिकवरी में बढ़ोतरी होने से आस बंधी हैं कि प्रदेश में कोरोना से जल्द राहत मिल सकती है। हालांकि मौतें अभी स्थिर है। मंगलवार को भी 154 लोगों की जान गई है, 16974 नए रोगी आए हैं। प्रदेश में मंगलवार को बीते दिन रविवार और सोमवार के मुकाबले ज्यादा और अब तक की एक दिन की रिकॉर्ड जांचें 99,418 हुई और मरीज भी कम आए है। मंगलवार को संक्रमण दर 17 फीसदी रही, जबकि यह सोमवार को 35 फीसदी और रविवार को 21 फीसदी थी। रिकवरी में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को 16 फीसदी ज्यादा मरीज यानि 14146 रिकवर हुए हैं। इसके चलते जहां मंगलवार को एक्टिव केस 2 लाख पार होने की आशंका थी, वह भी 1,97,045 पर ठहरे हैं।  

प्रदेश में एकाध जिलों को छोड़कर संक्रमण भी कम हुआ है। जयपुर में मंगलवार को 3110 नए मरीज आए, जबकि दो दिन पहले 4410 लोग शिकार हुए थे। जोधपुर, अलवर, उदयपुर भी में कमोबेश यही स्थिति है। मरीजों में गिरावट है। जोधपुर में 1867, अलवर में 949, उदयपुर में 822 नए पॉजिटिव केस हैं। वहीं पाली, बारां, चित्तौड़गढ़, कोटा में 800 से 600 के बीच, सीकर, झालावाड़, अजमेर, राजसमंद, दौसा, चूरू, जैसलमेर, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, धौलपुर, सिरोही में 600 से कम और 200 से ज्यादा मरीज हैं। इसके अलावा अन्य शेष जिलों में 191 से 121 के बीच मरीज नए आए हैं। मंगलवार को जयपुर में 40, जोधपुर में 28, उदयपुर में 20, सीकर में 9, भीलवाड़ा-बीकानेर में 8-8, अजमेर में 6, अलवर में 5, कोटा में 4, बाड़मेर-भरतपुर-गंगानगर-बांसवाड़ा में 3-3, राजसमंद-हनुमानगढ़-झालावाड़ में 2-2, सवाई माधोपुर-सिरोही-टोंक-नागौर-पाली- चित्तौड़गढ़-दौसा-डूंगरपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।  

किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 3110, जोधपुर में 1867, अलवर में 949, उदयपुर में 822, पाली में 814, बारां में 784, चित्तौड़गढ़ में 736, कोटा में 618, सीकर में 528, झालावाड़ में 516, अजमेर में 510, राजसमंद में 410, दौसा में 353, चूरू में 332, जैसलमेर-डूंगरपुर-सवाई माधोपुर में 294-294, बाड़मेर में 289, झुंझुनूं में 284, प्रतापगढ़-धौलपुर में 267-267, सिरोही में 210, करौली में 191, टोंक-नागौर में 189-189, गंगानगर में 180, हनुमानगढ़ में 179, जालोर में 166, भरतपुर में 148, बांसवाड़ा में 121 संक्रमित है।

बारां-पाली में भयावह संक्रमण दर
प्रदेश में सर्वाधिक भयावह संक्रमण दर बारां और पाली में रही। बारां में हर सौ जांच में 65.38, पाली में 49.87 लोग संक्रमित हुए। वहीं जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर में यह कम हुई है। जयपुर में 20.62, जोधपुर में 23.70, कोटा में 13.25, उदयपुर में 13.97 और अलवर में 27.06 फीसदी रही है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

अब जिला अध्यक्षों के चुनाव में जुटी भाजपा, तय होना है निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष  अब जिला अध्यक्षों के चुनाव में जुटी भाजपा, तय होना है निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष 
ऐसे में बाकी 30 फीसदी मंडल और बूथों के चुनाव प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के बाद कराए जाएंगे। अब भारतीय जनता...
दिल्ली : नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू, कांग्रेस में शामिल हुए आप नेता पठानिया और मोनिका
विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर बैठक लेंगे वासुदेव देवनानी 
भजनलाल शर्मा ने गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर दी शुभकामनाएं
कश्मीर में 4-लेन बाईपास का काम पूरा, बाजारों के कारण होने वाली रुकावटों को पुल करेंगे दूर : गडकरी
बागड़े ने गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर दी शुभकामनाएं
मोदी ने दिल्ली के लोगों से की भाजपा को जिताने की अपील, जन कल्याण योजनाएं जारी रखने का दिया आश्वासन