प्रदेश में तीसरी लहर अब समाप्ति की ओर : 1102 नए रोगी, 6 की मौत, 20 हजार से कम हुए एक्टिव केस

  प्रदेश में तीसरी लहर अब समाप्ति की ओर  : 1102 नए रोगी,  6 की मौत,  20 हजार से कम हुए एक्टिव केस

नवज्योति का सटीक निकला आंकलन

जयपुर। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर अब समाप्ति की ओर है। सोमवार को 1102 ही नए केस मिले और 6 मौतें भी हुई। बड़ी राहत यह है कि प्रदेश के 29 जिलों में 50 या इससे कम ही नए केस मिले हैं। जयपुर में भी नए पॉजिटिव केसों की संख्या 336 ही है। प्रदेश में मरीज घटने के साथ ही रिकवरी तीन गुना है। एक्टिव केस भी अब घटकर 18982 ही रह गए हैं। यूं ही रिकवरी रेट बनी रही तो आगामी दस दिनों में एक्टिव केस एक हजार से भी कम रह जाएंगे। सोमवार को कुल 12876 जांचों के हिसाब से प्रदेश की 8.55 और जयपुर में 4141 जांचों के हिसाब से 8.11 संक्रमण दर रही है।

नवज्योति का सटीक निकला आंकलन
राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर पर दैनिक नवज्योति का पहली और दूसरी लहर में मरीज, समयावधि और ट्रेंड के आधार पर किया गया आंकलन सटीक निकला। दैनिक नवज्योति ने 11 जनवरी को मुख्य पृष्ठ पर तीसरी लहर के बारे में ‘इसी माह पीक संभव, 15 फरवरी तक राहत की उम्मीद’ शीर्षक से लीड समाचार प्रकाशित किया था, जिसमें बताया था कि जनवरी माह में ही तीसरी लहर का पीक आएगा और 15 फरवरी तक संक्रमण से बड़ी राहत मिल जाएगी। उसी के अनुरूप प्रदेश में 21 जनवरी को कोरोना का पीक आया, जिसमें 16,878 मरीज एक दिन में आए थे। वहीं अब 14 फरवरी यानी सोमवार को प्रदेश में 1102 ही नए संक्रमित आए हैं।

जिलों में कितने नए रोगी
जयपुर-336, राजसमंद-106, जोधपुर-85, बांसवाड़ा-70, नागौर-50, अलवर-49, भीलवाड़ा-गंगानगर में 37-37, बारां-36, अजमेर-35, पाली-31, सिरोही-30, कोटा-24, झालावाड़-22, झुंझुनूं-20, उदयपुर-19, प्रतापगढ़-14, सीकर-13, डूंगरपुर-12, करौली-11, चित्तौड़गढ़-10, दौसा-जैसलमेर-टोंक में 8-8, धौलपुर-6,भीलवाड़ा-बाड़मेर-बूंदी-सवाईमाधोपुर में 5-5, भरतपुर-3, जालौर-चूरू में 1-1, हनुमानगढ़ में कोई नया रोगी नहीं है।

Post Comment

Comment List

Latest News

जिम्मेदारों की लापरवाही, सौन्दर्यीकरण पर लगा ग्रहण, दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपए खर्च कर कराई थी शहर में चित्रकारी जिम्मेदारों की लापरवाही, सौन्दर्यीकरण पर लगा ग्रहण, दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपए खर्च कर कराई थी शहर में चित्रकारी
प्रमुख चौराहों, बाजारों एवं ओबरब्रिजों पर की गई चित्रकारी भी अब अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई। 
सफाईकर्मी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध मौत, नगर परिषद कार्यालय में फंदे से लटका मिला शव
संसद में पीएम मोदी का भाषण : बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला, कहा- कुछ लोगों को संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है
एसबीआईओए जयपुर सर्कल के महासचिव और अध्यक्ष ने संभाला पदभार
छात्रों को कुशल बना रही राजस्थान सरकार : प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल शिक्षा देने पर दिया जोर, दिलावर ने कहा - हम शिक्षा के मध्यम से खुद रोजगार देने वाले बने
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 4 पॉलिसी को दी मंजूरी
परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल से चेकिंग कार्य ठप : करीब 200 उड़नदस्तों ने बंद की वाहन चेकिंग, परिवहन विभाग को होगी राजस्व हानि