बीकानेर और जैसलमेर में धूजी धरती: सुबह 5.24 बजे आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई तीव्रता
प्रदेश के बीकानेर और जैसलमेर जिले में बुधवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई है। जमीन में करीब 110 किलोमीटर गहराई में आए भूकंप का लोगों को ज्यादा अहसास नहीं हुआ।
जयपुर। प्रदेश के बीकानेर और जैसलमेर जिले में बुधवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई है। जमीन में करीब 110 किलोमीटर गहराई में आए भूकंप का लोगों को ज्यादा अहसास नहीं हुआ। इस दौरान कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बीकानेर से करीब 350 किलोमीटर दूर उत्तर में भूकंप का केंद्र रहा है। प्रदेश में बीकानेर और जैसलमेर सहित सीमावर्ती जिलों में बहुत हल्के झटके महसूस हुए हैं, जिससे किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं रहती। लोगों को भूकंप का झटका महसूस भी नहीं होता, लेकिन भूकंप आया है। सुबह के समय लोग सो रहे थे, ऐसे में उन्हें झटकों का अहसास नहीं हुआ।
Comment List