राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत

उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79 प्रतिशत काम पूरा होने की खबरें आ रही हैं।

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार को केन्द्र सरकार, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) से समन्वय स्थापित कर पचपदरा रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करना चाहिए।

गहलोत ने अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पचपदरा में रिफाइनरी कम पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स विकसित राजस्थान के सपने के लिए एक बड़ा कदम है। पिछले कार्यकाल में हमने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार से विशेष आग्रह कर पचपदरा में रिफाइनरी स्वीकृत करवाई थी। वर्ष 2013 में ही इसका काम शुरू कर दिया गया लेकिन हमारी सरकार बदलने के बाद अगले पांच साल काम अटक गया। इस दौरान एमओयू में कुछ ऐसे बदलाव किए गए जिससे राज्य पर अनावश्यक वित्तीय भार पड़ा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में हमारी सरकार आने के बाद इसके काम को रफ्तार दी गई परन्तु कोविड लॉकडाउन एवं रूस यूक्रेन युद्ध के कारण साजो-सामान की उपलब्धता नहीं होने से बार-बार काम रुका। 

उन्होंने कहा कि गत वर्ष दो जून  को मैंने रिफाइनरी का दौरा किया तब एचपीसीएल के उच्च अधिकारियों ने भरोसा दिलाया था कि करीब 18 महीने में यानी 31 दिसंबर 2024 तक इस रिफाइनरी से कमर्शियल उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।

Read More प्रताप कृष्ण ने बागड़े को सौंपा प्रतिवेदन 

 उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79 प्रतिशत काम पूरा होने की खबरें आ रही हैं। ऐसे में बाकी काम पूरा होने में सालभर लगने की संभावना लग रही है। ऐसे में राज्य सरकार को केन्द्र सरकार, एचपीसीएल से समन्वय स्थापित कर रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करना चाहिए।

Read More सियासत के महाभारत में ‘भीम’ सब पर भारी

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित
इस वर्ष 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर के स्थान पर उदयपुर में आयोजित होगा
सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की आर्थिक स्थिति हुई कमजोर : प्रियंका
सभी पुलिसकर्मी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करें प्रयास : साहू
कांग्रेस की मजबूत जड़ों के कारण जुड़ रहे कार्यकर्ता, सरकार को मिलकर चेताएंगे : तिवाड़ी
युवा 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने में निभाएं भागीदारी : बागड़े
स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल
बंगाल में दुलाला की गोली मारकर हत्या, ममता बनर्जी के थे करीबी सहयोगी