लखीमपुर खीरी मामला : CM गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना
सुप्रीम कोर्ट और देशवासियों की भावनाओं के अनुरूप अविलंब कार्रवाई हो: गहलोत
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा जो कुछ हुआ, उसने पूरे देश को हिला दिया। मैं उम्मीद करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट और देशवासियों की भावनाओं को समझकर अविलंब ऐसी कार्रवाई होगी, जिससे पूरे मुल्क को विश्वास हो कि किसानों के साथ न्याय हुआ है। गहलोत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए कहा कि जिस तरह से गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा एक स्पीच में सीधी धमकी दे रहे है और उसके बाद जो कुछ भी हुआ, वो देश के सामने है। चार किसानों सहित नौ लोग मारे गए, उसके बाद भी न उन्होंने इस्तीफा दिया, न प्रधानमंत्री ने उनसे इस्तीफा लेने का मैसेज दिया। शेष पेज-9
सुप्रीम कोर्ट और...
इसके बाद विपक्ष के नेताओं को वहां जाने नहीं दिया। अगर कोई, कैसी भी घटना होती है, वहां पर विपक्षी पार्टियां नहीं जाएंगी, तो कौन जाएगा? मैं समझता हूं कि इसके बावजूद भी अगर स्टेट गवर्नमेंट और वहां का पुलिस-प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से और शीघ्र न्याय नहीं दिलाए, तो ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
Comment List