शोर शराबे के बीच ही सदन की कार्रवाई : पांचवें दिन भी सदन में हंगामा, भाजपा विधायकों ने वेल में सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

शोर शराबे  के बीच ही सदन की कार्रवाई : पांचवें दिन भी सदन में हंगामा, भाजपा विधायकों ने वेल में सरकार के खिलाफ की जमकर  नारेबाजी

विपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट

जयपुर। राज्य विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन मंगलवार को भी हंगामे के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई। रीट मामले  की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर विपक्ष वेल में आ गया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्पीकर डॉ सीपी जोशी ने कहा कि विपक्ष संसदीय लोकतंत्र को कलंकित कर रहा है। इसी तरह होता रहा तो प्रश्नकाल की महत्वत्ता ही खत्म हो जाएगी। आप जो परंपरा डाल रहे है, यह काला इतिहास लिखा जाएगा। अगर प्रश्नकाल रोकने का प्रयास करेंगे तो मुझे कठोर कार्यवाही  करनी पड़ेगी। स्पीकर ने शोर-शराबे के बीच ही प्रश्नकाल पूरा कराया और बीजेपी विधायकों के सवालों के जवाब भी मंत्रियों से दिलवाए। प्रश्नकाल में कुल 11 सवाल पूछे जा सके। प्रश्नकाल के समाप्त होने के बाद  पूर्व विधायक भगराज चौधरी को सदन में श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट  किया।

मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सरकार रीट मामले की सीबीआई से जांच कराए। स्पीकर ने विपक्ष की मांग को दरकिनार करते हुए प्रश्नकाल शुरू कर दिया। इसके विरोध में भाजपा विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। इसके बाद जमकर नारेबाजी की और हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल चलता रहा। प्रदेश में शिक्षाकर्मी व पैरा टीचर्स का मानदेय के संबंध में पूछे गए बाबूलाल नागर के सवाल में संयम लोढ़ा ने पूरक प्रश्न पूछते हुए शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला के जवाब पर एतराज जताया, लेकिन स्पीकर ने बिठा दिया। सतीश पूनिया के सवाल के जवाब में वैन मंत्री हेमा राम चौधरी ने प्रदेश के अभ्यारण्य में बाघों की सुरक्षा के उपायों को लेकर पांच पन्नों का लंबा जवाब दिया।

स्पीकर बोले....विरोध का दूसरा रास्ता ढूंढे, आपका गला खराब हो जाएगा

लगातार नारेबाजी को देखते हुए स्पीकर जोशी ने कहा कि आपका प्रोटेस्ट करना का दूसरा तरीका भी हो सकता है। इसके बारे में सोंचे, आपका गला खराब हो जाएगा, पार्टी में भाषण भी देना है। किसी की बीपी बढ़ जाएगी। ऐसा विरोध करें ताकि स्वास्थ्य भी ठीक रहे।

चांदना से कहा आ गया जवाब
अनिता भदेल के सवाल के जवाब में लंबा जवाब पढ़ने पर कौशल नियोजन मंत्री अशोक चांदना से स्पीकर ने कहा कि प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगार के मामले में आ गया है पूरा जवाब। इसी बीच संयम लोढ़ा कुछ पूछने के लिए खड़े हुए तो स्पीकर कहा आप बैठ जाए, क्या आप भी इधर आ रहे है ? स्पीकर का गुस्सा देखते हुए लोढ़ा सीट पर बैठ गए।

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस के पापों को धोने में लग रहा है समय, व्यक्तिगत नहीं, समान अवसर को मिलेगी प्राथमिकता : मदन राठौड़ कांग्रेस के पापों को धोने में लग रहा है समय, व्यक्तिगत नहीं, समान अवसर को मिलेगी प्राथमिकता : मदन राठौड़
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही...
आतंकवाद से सख्ती से निपटने के अपने उद्देश्यों पर अड़िग रहे एससीओ : जयशंकर ने कहा– आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से सख्ती जरूरी
प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं, सदन से सड़क तक संघर्ष करेंगे : डोटासरा
अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे आयरन स्क्रैप पर राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग की बड़ी कार्यवाही, 10 ट्रक जब्त
75 फीसदी भरा बीसलपुर डैम : पिछले 24 घंटे में 9 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा
राजस्थान में लोक परिवहन बस परमिट के लिए आवेदन शुरू, विभाग ने तय की प्राथमिकताएं 
17 जुलाई को जयपुर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, तीन घंटे का रहेगा प्रवास