गंगनहर में होंगे 1195 करोड़ के कार्य, किसानों को मिलेगा पूरा पानी
डीपीआर तैयार करने के लिए पंजाब सरकार को पत्र लिखा गया
किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए गंगनहर प्रणाली में सुधार और पुनर्निर्माण के लिए 1195 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है
जयपुर। किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए गंगनहर प्रणाली में सुधार और पुनर्निर्माण के लिए 1195 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें क्षतिग्रस्त लाइनिंग की मरम्मत, सीसी लाइनिंग, फीडर पुनर्निर्माण और ऑटोमेशन जैसे कार्य शामिल हैं। इनसे सीपेज लॉस कम होगा और किसानों को उनके हिस्से का पूरा पानी समय पर मिल सकेगा।
फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपए की लागत से डीपीआर तैयार कर केंद्रीय जल आयोग को भेज दी गई है। इसके पूरा होने से श्रीगंगानगर क्षेत्र के खेतों को भरपूर पानी उपलब्ध होगा। इसके अलावा, 300 करोड़ रुपए की लागत से बीकानेर कैनाल के पंजाब स्थित भाग (आर.डी. 45 से 368) में सीसी लाइनिंग, ग्रेवल रोड और पट्ड़ों का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य की डीपीआर तैयार करने के लिए पंजाब सरकार को पत्र लिखा गया है। ये परियोजनाएं किसानों के हित में एक बड़ी पहल हैं और इनसे जल संसाधन प्रबंधन को भी मजबूती मिलेगी।

Comment List