राजस्थान के 16 आरएएस बने अब आईएएस, सभी 1997-98 बैच के आरएएस
तीन का जांच के बाद तय होगा प्रमोशन
इन सभी को कार्मिक विभाग द्वारा आईएएस की सूची में शामिल किए जाने तक यह वर्तमान पदों पर कार्य करते रहेंगे, संभावना है कि इसके बाद सभी को आईएएस कैडर की पोस्टिंग मिले।
जयपुर। राजस्थान में 16 आरएएस प्रमोट होकर आईएएस बन गए हैं। केन्द्रीय डीओपीटी ने इनके आदेश जारी कर दिए हैं। अब वहां से इन्हें कैडर अलॉटमेंट होगा। इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद इन्हें राजस्थान में आईएएस की सूची में शामिल कर दिया जाएगा। इन अधिकारियों को 2024 में रिक्त पदों के विरूद्ध आईएएस में प्रमोट किया गया है। ये सभी 1997-98 बैच के आरएएस हैं। इन सभी को कार्मिक विभाग द्वारा आईएएस की सूची में शामिल किए जाने तक यह वर्तमान पदों पर कार्य करते रहेंगे, संभावना है कि इसके बाद सभी को आईएएस कैडर की पोस्टिंग मिले।
ये आरएएस बने आईएएस
नवनीत कुमार, सुखवीर सैनी, हरफूल सिंह यादव, राजेश वर्मा, सुरेश चन्द्र, महेन्द्र कुमार खींची, अजीत सिंह राजावत, अवधेश सिंह, राकेश शर्मा, जगवीर सिंह, ब्रजेश कुमार चंदौलिया, डॉ. हरसहाय मीणा, जुगल किशोर मीणा, राकेश राजौरिया, ललित कुमार और डॉ. शिवप्रसाद सिंह आईएएस बने हैं।
तीन का जांच के बाद तय होगा प्रमोशन
सरकार ने 19 पदों के लिए आरएएस से प्रमोट कर आईएएस बनाने के लिए यूपीएससी को नाम भेजे थे, लेकिन तीन आरएएस 1997 बैच के अरुण प्रकाश शर्मा, रामस्वरूप और 1998 बैच के गोपालराम बिरदा की विभागीय जांच लंबित होने के कारण इनके नाम तो यूपीएससी ने फाइनल कर दिए थे, लेकिन जांच लंबित होने के कारण इनके नाम लिफाफे में बंद कर दिए गए हैं। जांच में क्लिन चिट मिलने के बाद इन्हें प्रमोट कर आईएएस बनाया जाएगा। जांच में दोषी मिले तो आईएएस नहीं बनेंगे।
अब 280 आईएएस होंगे, 82 इनमें प्रमोटी
प्रदेश में इन प्रमोटी आईएएस के आने के बाद अब कुल 280 आईएएस हो जाएंगे। अभी 264 आईएएस हैं। वर्तमान में मौजूद आईएएस में से 66 प्रमोटी आईएएस हैं। इन 16 के शामिल हो जाने के बाद कुल 82 प्रमोटी आईएएस हो जाएंगे।

Comment List