स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के समारोह में प्रदेश के 18 NSS Volunteer शामिल होंगे
इन प्रतिभागियों ने विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य किए हैं।
जयपुर। स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय स्वतंत्रता समारोह में राजस्थान से राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े 18 प्रतिभागी शामिल होंगे। इन प्रतिभागियों ने विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य किए हैं। युवा वर्ग को प्रोत्साहन देने के लिए केन्द्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने देश भर से नेहरू युवा केंद्र के 68 वॉलंटियर्स तथा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े 400 युवाओं को इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए चयनित किया है।
दिल्ली के लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह मे भाग लेने के लिए भारत सरकार द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस बार भी देश भर से छह हजार से अधिक युवाए किसान, महिला और आदिवासियों को लाल किले के स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। वे राष्ट्रीय राजधानी में आने और स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं। यात्रा के दौरान, विशेष मेहमानों को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने का अवसर मिलेगा।
नेहरू युवा केंद्र से राजस्थान के चार युवा अलवर की निष्ठा नारंग, जयपुर के कुलदीप वर्मा, डूंगरपुर के राजेश यादव और जोधपुर के अनिल सांखला को मौका दिया गया है, जिसमें सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली अलवर की निष्ठा नारंग है। निष्ठा का मानना है कि 15 अगस्त को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा। इसी प्रकार राजस्थान से राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े 18 प्रतिभागियों को भी आमंत्रित किया गया है और सभी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य समारोह में भाग लेने को उत्साहित हैं।
कृषि कॉलेज के छात्र व कोटपूतली के रहने वाले शुभम जीनगर ने सात दिवसीय एनएसएस कैंप में ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण तथा स्वच्छता का संदेश देने के काम किए। वहीं नागौर जिले की डीडवाना तहसील के गांव मिमरोड की रहने वाली कृषि कॉलेज की छात्रा ने एनएसएस द्वारा लगाए गए मेडिकल कैंप में भाग लिया। साथ ही ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इसी प्रकार जयपुर की छात्रा कुमारी साया ने नियमित मतदान का संदेश देने का काम किया है।

Comment List