प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी, 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ की सौगात
बांसवाड़ा से मुख्यमंत्री ने किया योजनाओं का प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त के तहत देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ की राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की
जयपुर/बांसवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त के तहत देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ की राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की। यह राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) प्रणाली के माध्यम से किसानों को प्रदान की गई।
राजस्थान के 76 लाख से अधिक अन्नदाताओं को इस योजना के अंतर्गत लगभग 1600 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के किसानों को संबोधित किया और ‘समृद्ध किसान, विकसित भारत’ के मंत्र को दोहराया।
राज्य स्तर पर बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री का संदेश साझा किया और राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याण हेतु चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में पात्र किसानों को चेक, प्रमाण पत्र, व कृषि सहायता सामग्री वितरित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Comment List