ईसरदा बांध परियोजना के लिए 235 परिवारों और 139 परिसम्पत्तियों की होगी अवाप्ति, सामाजिक समाघात रिपोर्ट तैयार

पेयजल आपूर्ति की जाएगी 

ईसरदा बांध परियोजना के लिए 235 परिवारों और 139 परिसम्पत्तियों की होगी अवाप्ति, सामाजिक समाघात रिपोर्ट तैयार

ईसरदा बांध परियोजना के तहत तहसील उनियारा की ग्राम पंचायत बनेठा के गांव बनेठा और मालियों की झोपड़ियों से संबंधित 235 परिवारों और 139 परिसम्पत्तियों की अवाप्ति होगी।

जयपुर। ईसरदा बांध परियोजना के तहत तहसील उनियारा की ग्राम पंचायत बनेठा के गांव बनेठा और मालियों की झोपड़ियों से संबंधित 235 परिवारों और 139 परिसम्पत्तियों की अवाप्ति होगी। इसके लिए सामाजिक समाघात और लोक प्रयोजन का निर्धारण किया गया है। इस परियोजना से दौसा और सवाई माधोपुर जिलों में पेयजल आपूर्ति की जाएगी। 

जल संसाधन विभाग की ओर से तैयार रिपोर्ट के अनुसार इस परियोजना के तहत अर्जन के लिए प्रभावित होने वाले परिवारों की संख्या 235 है, जो परियोजना के लिए न्यूनतम आवश्यक संख्या के अनुरूप है। इनमें से 139 परिसम्पत्तियों में 4 सार्वजनिक और 135 निजी परिसम्पत्तियाँ शामिल हैं। इन परिसम्पत्तियों के अवाप्ति से ही परियोजना के लाभ सुनिश्चित किए जा सकते हैं, जबकि इससे कम परिसम्पत्तियों की अवाप्ति से परियोजना की सफलता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया कि अन्य वैकल्पिक स्थितियों पर विचार किया गया, लेकिन यह पाया गया कि कोई उपयुक्त विकल्प नहीं है। बांध का डूब क्षेत्र पहले से निर्धारित है और वर्तमान में कोई अन्य परिसम्पत्तियाँ उपलब्ध नहीं हैं जो इस परियोजना के लिए उपयुक्त हों। इस प्रकार ईसरदा बांध परियोजना के तहत अर्जन प्रक्रिया और अवाप्ति के लिए यह रिपोर्ट इस परियोजना के सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से पूरी तरह से उचित ठहराती है, जिससे भविष्य में बड़े पैमाने पर जल आपूर्ति संभव हो सकेगी।

 

Read More जयपुर सहित करीब एक दर्जन जिलों में घने कोहरे से प्रभावित यातायात

Post Comment

Comment List

Latest News

अंगदान कार्यशाला में अंगदान बढ़ाने के प्रयासों पर मंथन  अंगदान कार्यशाला में अंगदान बढ़ाने के प्रयासों पर मंथन 
कार्यशाला में अंगदान के लिए सबसे महत्वपूर्ण ब्रेन डैथ डिक्लरेशन व इसके तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की गई।
चीन से मुकाबले की तैयारी, फिलीपींस अब भारत से खरीदेगा 9 एंटी-शिप बैटरियां 
लूट और हत्या के लिए बूंदी से बुलाए बदमाश, सुनियोजित तरीके से की वारदात
चिकित्सा सुविधा देना प्राथमिकता, जनजाति क्षेत्रों के विकास को मिलेगी नई गति : भजनलाल शर्मा
मेरठ गैंग : वाहन चालकों का ध्यान भटकाकर मोबाइल चुराने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
सांगानेर जोन में भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण शुल्क वसूलने की तैयारी
स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी, निदेशालय की टीम ने 50 निकायों का किया दौरा