भांकरोटा हादसे में फर्ज निभाने वाले 25 वॉरियर्स का सम्मान

20 मौतों के साथ 30 लोग घायल हुए और 40 वाहन क्षतिग्रस्त हुए

भांकरोटा हादसे में फर्ज निभाने वाले 25 वॉरियर्स का सम्मान

डीजीपी साहू ने रंजन साहू ने हादसे में घायलों की मदद करने वाले 25 वॉरियर्स के साथ पुलिसकर्मी, एसडीआरएफ, दमकल कर्मी और प्रशासन की टीमों को बधाई दी

जयपुर। जयपुर के भांकरोटा में गत 20 दिसंबर  को हुई भीषण आगजनी की दुर्घटना में अपनी जान की परवाह न कर मानवता का फर्ज निभाते हुए हादसे में पीड़ित लोगों, पुलिस एवं प्रशासन की मदद करने वाले 25 वॉरियर्स का गुरुवार पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू और पुलिस अधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 
डीजीपी साहू ने रंजन साहू ने हादसे में घायलों की मदद करने वाले 25 वॉरियर्स के साथ पुलिसकर्मी, एसडीआरएफ, दमकल कर्मी और प्रशासन की टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये 25 वारियर्स भयावह घटना के समय अगर अपना योगदान नहीं देते तो पता नहीं कितने और परिवार के लोगों को आने वाले समय में बड़े दुख और अन्य समस्याओं से जूझना पड़ता। इससे पहले महानिदेशक पुलिस यूआर साहू ने घटना पर बनाई गई जयपुर कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने कहा कि 20 दिसंबर की सुबह जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई। एक गैस टैंकर और ट्रक की भिड़ंत के बाद हादसे नहीं भयावह रूप ले लिया, जिसमें 20 मौतों के साथ 30 लोग घायल हुए और 40 वाहन क्षतिग्रस्त हुए। उस दिन करीब 40 वाहन उस दायरे में आ गए थेए जिनमे लगभग 120 से 140 लोग सवार थे। कार्यक्रम में वारियर्स राजेन्द्र स्थानीय फैक्ट्री मालिक, महेश कुमार, मनोज, राजेश, रामनारायण, राजेश, देवा, सागर, यश, गौरव, दीपक, मोहित, योगेश, कजोड़मल, राकेश, राजेश, दशरथ, मुकेश, पवन, बाबूलाल, रिछपाल, राहुल व विनोद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

Tags:  

Post Comment

Comment List

Latest News

गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों के संबंध में पूरक प्रश्नों का दिया जवाब, धनखड़ और खड़गे ने की अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क बनाने की मांग  गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों के संबंध में पूरक प्रश्नों का दिया जवाब, धनखड़ और खड़गे ने की अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क बनाने की मांग 
आजकल राष्ट्रीय राजमार्ग का नम्बर लेने के लिए भी फाइल प्रधानमंत्री कार्यालय भेजी जाती है।
रोड ओवर ब्रिज कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित 
ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित, ट्रेन रहेगी रीशेड्यूल 
सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचे सोना और चांदी : सोना 90 हजार से अधिक, जानें चांदी की कीमत 
सुनीता विलियम्स की सफल वापसी भारतीयों के लिए खुशी के साथ भावुक पल, हम भारतीयों के लिए यह गर्व की बात : गहलोत
मेक्सिको संभावित अमेरिकी टैरिफ के लिए तैयार, मार्सेलो एबरार्ड ने कहा- व्यवसायों को टैरिफ से बचाने के लिए उपायों पर काम जारी
कल्चरल डायरीज में रास लीला और ताल वाद्य कचहरी रहेंगी मुख्य आकर्षण, अल्बर्ट हॉल में होगा आयोजन