2500 डेयरी बूथों का होगा आवंटन, स्थानीय नागरिक को मिलेगी प्राथमिकता
डेयरी बूथों के लिए 12000 आवेदन ले लिए गए हैं
बैठक के बाद खर्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पहले चरण में 500 बूथों का आवंटन किया जाएगा, उसके बाद 2000 बूथों का और आवंटन होगा।
जयपुर। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में ढाई हजार डेयरी बूथों का आवंटन किया जाएगा। इन बूथों के आवंटन में स्थानीय नागरिक को प्राथमिकता मिलेगी ताकि समय पर बूथों को खोल सके और लोगों को सुविधा दी जा सके। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा और गोपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत की बुधवार को सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में पांच अधिकारियों की कमेटी गठन का निर्णय लिया गया है, जो दो सप्ताह में रिपोर्ट देगी। बैठक के बाद खर्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पहले चरण में 500 बूथों का आवंटन किया जाएगा, उसके बाद 2000 बूथों का और आवंटन होगा।
इन डेयरी बूथों के लिए 12000 आवेदन ले लिए गए हैं, बूथों का आवंटन नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्र में होगा। इसमें एक विशेष प्रावधान रखा गया है कि स्थानीय नागरिक को ही बूथ का आवंटन किया जाए ताकि निर्धारित समय पर बूथ खुल सके और स्थानीय लोगों को ज्यादा फायदा मिल सके। अधिकारियों की कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद बूथ आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बूथों की जगह का चयन करते हुए समस्त प्रकार की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, उसके बाद आवंटन की प्रक्रिया पूरी होगी।

Comment List