राजस्थान में इलाज करेंगे 27 पाकिस्तान विस्थापित डॉक्टर
चिकित्सक मरीजों की सेवा करने के लिए पात्र हो गए हैं
काउंसिल की तरफ से अब तक 27 चिकित्सकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, जिसके बाद ये सभी चिकित्सक मरीजों की सेवा करने के लिए पात्र हो गए हैं।
जयपुर। पाकिस्तान विस्थापित 27 डॉक्टर्स अब जल्द ही राजस्थान में मरीजों का इलाज करेंगे। केन्द्र की मंजूरी के बाद राजस्थान मेडिकल काउंसिल ने अनूठी पहल करते हुए पाक विस्थापित हिन्दू चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की है। काउंसिल की तरफ से अब तक 27 चिकित्सकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, जिसके बाद ये सभी चिकित्सक मरीजों की सेवा करने के लिए पात्र हो गए हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान में खराब हालात के कारण आए दिन हिंसा और आंतकवाद बढ़ता जा रहा है। ऐसे में वहां हिन्दू नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं और इसी तरह की पीड़ा लेकर काफी संख्या में हिन्दू नागरिक भारत में आए और यहां की नागरिकता ग्रहण की। इनमें से कई लोग ऐसे हैं जो चिकित्सकीय पेशे से जुड़े हैं, लेकिन नियम कायदों के चलते कई साल भारत में रहने के बावजूद ये चिकित्सक प्रेक्टिस नहीं कर सकते थे।
हाल ही में केन्द्र सरकार ने इन चिकित्सकों की पीड़ा को समझते हुए प्रोफेशनल एबिलिटी टेस्ट करवाया। इस टेस्ट में पास होने के साथ ही अब पाक विस्थापित चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है। प्रदेश में मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. मनीष शर्मा ने इसमें अहम भूमिका निभाई और खुद एनएमसी से लगातार संवाद बनाकर दिल्ली दौरे पर गए। इसके बाद ही चिकित्सकों का रजिस्ट्रेशन का सपना पूरा हो सका।
30 डॉक्टर्स ने किया है एप्रोच
राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि गुजरात के बाद राजस्थान दूसरी ऐसी मेडिकल काउंसिल है, जहां पाक विस्थापित चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है। डॉ. शर्मा ने बताया कि करीब 30 के आसपास चिकित्सकों ने रजिस्ट्रेशन के लिए एप्रोच किया है। नेशनल मेडिकल कमीशन से मार्गदर्शन लेकर 27 चिकित्सकों को रजिस्टर्ड किया गया है और शेष चिकित्सकों का भी नागरिकता की प्रक्रिया पूरी होते ही रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा।

Comment List