ट्रक की चपेट में आने से 3 किशोर गंभीर घायल, एक की मौत
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया
एसआई हरिवंश ने बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजे दिल्ली की ओर एक ट्रक से आ रहा था।
जयपुर। दिल्ली रोड पर स्थित सड़वा में देर रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 3 किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। अन्य घायल दो बच्चों का एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। दुर्घटना थाना उत्तर के एएसआई माधोसिंह सिंह ने बताया कि किशोर अरमान पुत्र युनुस खान निवासी लोहारों का खुर्रा, मच्छी मार्केट रामगंज की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह था मामला
एसआई हरिवंश ने बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजे दिल्ली की ओर एक ट्रक से आ रहा था। सड़वा स्थित मोड के पास 3 किशोर बाइक से जा रहे थे। दुर्घटना में 3 बच्चे घायल हो गए थे, जिन्हें एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया।
भीड़ ने ट्रक में की तोड़फोड़
दुर्घटना के बाद भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ की। आग लगाकर ट्रक को जलाने का प्रयास किया। पुलिस और लोगों ने पानी डालकर तुरंत काबू पा लिया। पुलिस ने ट्रक चालक को ट्रक हिरासत में ले लिया।

Comment List