गैंगरेप के अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार

गैंगरेप के अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट पर टीम ने जांच करने के लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले और दो आरोपियों दीपक और गिर्राज को पकड़ लिया

जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने गैंगरेप के अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि परिवादी ने 10 अक्टूबर को रिपोर्ट दी कि नौ अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे वह काम से जलमहल गया था।

रात करीब 12 बजे जब वह घर वापस आया तो घर पर उसकी बच्ची लापता थी, जबकि उसकी पत्नी और दोनों बच्चे सो रहे थे। इस दौरान जब बच्ची की तलाश की तो करीब एक बजे बोलेरो गाड़ी आई और मेरी बच्ची को हमारे घर के पास स्थित एक दुकान के बाहर पटककर आरोपी फरार हो गए। बच्ची पूरी तरह जख्मी थी। उसके कपड़े खून से सने थे।

बच्ची ने रोते हुए कहा कि उसे कुन्दन मीणा, रामोतार मीणा, दीपक मीणा एंव गिर्राज मीणा जबरन उठाकर ले गए और उन्होंने बलात्कार किया। उसने इसका लगातार विरोध किया तो जान से मारने के लिए मारपीट की। इसके बाद यहां पटककर चले गए। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच करने के लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले और दो आरोपियों दीपक और गिर्राज को पकड़ लिया, जबकि कुन्दन और रामावतार को भी गिरफ्तार कर लिया। 

Post Comment

Comment List