19 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 5 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त, जेडीए ने की कार्रवाई
कार्रवाई कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया
इसी प्रकार जोन 13 स्थित ग्राम कानोता मोक्षधाम के पास एक बीघा कृषि भूमि पर गोवर्धन बाजार नाम से और ग्राम सिंदोली ढूंढ नदी के पास 7 बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों को ध्वस्त किया।
जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने विभिन्न इलाकों में करीब 19 बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही पांच कॉलोनियों को ध्वस्त किया। साथ ही जोन 8 स्थित ग्राम जौतड़ावाला रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया। महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन 12 स्थित कालवाड़ रोड ग्राम भोपावास में करीब तीन बीघा तथा इसी के पास में करीब तीन बीघा सहित कुल छह बीघा और कालवाड़ रोड ग्राम मुडौता में करीब पांच बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के बसाई जा रही तीन कॉलोनियों को ध्वस्त किया।
इसी प्रकार जोन 13 स्थित ग्राम कानोता मोक्षधाम के पास एक बीघा कृषि भूमि पर गोवर्धन बाजार नाम से और ग्राम सिंदोली ढूंढ नदी के पास 7 बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों को ध्वस्त किया। जोन 8 स्थित तहसील सांगानेर ग्राम जौतड़ावाला रोड पर अतिक्रमण कर रास्ता अवरूद्ध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया।

Comment List