जयपुर आर्ट वीक के चौथे दिन दिखा कला, संवाद और प्रयोग का संगम, कलाकारों और विद्यार्थियों की रही भागीदारी
दिन के मध्य सत्रों में पिंक सिटी स्टूडियो में आयोजित मिनिएचर पेंटिंग
जयपुर आर्ट वीक के चौथे दिन शहर में कला और रचनात्मकता का उत्सव दिखा। फोटोवॉक, कार्यशालाएं, पैनल चर्चा और स्टूडियो विजिट्स हुए। अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर जेरोम डे परलिंघी ने पोर्ट्रेट फोटोग्राफी सिखाई। मिनिएचर पेंटिंग संवाद, रोहिणी सिंह का स्टूडियो विजिट और पोर्टफोलियो बिल्डिंग कार्यशाला प्रमुख आकर्षण रहे।
जयपुर। जयपुर आर्ट वीक के चौथे दिन शहर में कला, संस्कृति और रचनात्मक प्रयोगों की जीवंत झलक देखने को मिली। सुबह से लेकर शाम तक आयोजित विविध कार्यशालाओं, पैनल चर्चाओं और स्टूडियो विजिट्स में कलाकारों, विद्यार्थियों और कला प्रेमियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। दिन की शुरुआत यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में आयोजित द स्ट्रीट ऐज स्टूडियो फोटोवॉक से हुई। गोलचा सिनेमा से शुरू हुई इस अनोखी कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फोटोग्राफर जेरोम डे परलिंघी ने प्रतिभागियों को सार्वजनिक स्थलों पर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी की बारीकियों से परिचित कराया।
दिन के मध्य सत्रों में पिंक सिटी स्टूडियो में आयोजित मिनिएचर पेंटिंग : प्रैक्टिस, प्रोसेस एंड डायलॉग ने विशेष ध्यान आकर्षित किया। कलाकार रियाजउद्दीन और पास्कल उंगरर ने समकालीन मिनिएचर पेंटिंग की प्रक्रिया, विचार और तकनीकों पर संवाद किया। वहीं, घनेराव हाउस में आयोजित स्टूडियो विजिट में कलाकार रोहिणी सिंह के रचनात्मक संसार से रूबरू होने का अवसर मिला। इसी समय राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित पोर्टफोलियो बिल्डिंग : फाउंडेशन ऑफ ए प्रोफेशनल आर्ट प्रैक्टिस कार्यशाला में उभरते कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय अवसरों, आर्टिस्ट स्टेटमेंट और प्रोफेशनल प्रस्तुति के महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया गया।

Comment List