चांदपोल बाजार में शराब दुकान के विरोध में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल मंत्री से मिला, मंदिर व महिलाओं की सुरक्षा का हवाला देते हुए सौंपा ज्ञापन
शीघ्र कार्रवाई कर समस्या के समाधान का आश्वासन
चांदपोल बाजार में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में जयपुर व्यापार महासंघ एवं चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट रूप से कहा कि धार्मिक स्थल एवं महिला बहुल बाजार क्षेत्र में शराब की दुकान किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
जयपुर। चांदपोल बाजार में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में जयपुर व्यापार महासंघ एवं चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट रूप से कहा कि धार्मिक स्थल एवं महिला बहुल बाजार क्षेत्र में शराब की दुकान किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे बी जे पी नेता चंद्र मोहन बटवारा ने बताया कि जिस स्थान पर वर्तमान में शराब की दुकान खोली गई है, उससे मात्र 20 मीटर पहले स्थित दुकान को पूर्व में विरोध के चलते बंद कराया गया था। इसके बावजूद उसी क्षेत्र में पुनः दुकान खोल दी गई, जबकि पहले ही सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था कि भविष्य में इस स्थान पर शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी।
चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि यह आंदोलन महिलाओं और बहनों की सुरक्षा एवं सम्मान की रक्षा के लिए है। शराब की दुकान के कारण बाजार की सामाजिक गरिमा और पारंपरिक पहचान को ठेस पहुंच रही है। जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेश सैनी ने कहा कि प्रदेश में मंदिरों के आसपास एवं महिला प्रधान बाजारों में शराब की दुकानें खोलना अनुचित है। उन्होंने मांग की कि इस विषय पर शीघ्र निर्णय लेकर समाधान किया जाए, ताकि संस्कृति और धरोहर सुरक्षित रह सके। चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री घनश्याम भूतड़ा ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि शराब की दुकान के ठीक सामने स्थित शिव मंदिर का पीतल से बना गुम्मच चोरी हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। ऐसी घटनाओं से व्यापारी और स्थानीय लोग आहत हैं। प्रतिनिधिमंडल को मंत्री की ओर से शीघ्र कार्रवाई कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया। व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि सरकार इस संवेदनशील मामले में त्वरित कदम उठाकर चांदपोल बाजार को सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण प्रदान करेगी।

Comment List