कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची में दिखी परिवारवाद की झलक पिछली बार भी 15 से अधिक परिवारों को बांटे थे टिकट
कांग्रेस ने उदयपुर अधिवेशन में परिवारवाद और वंशवाद को इस बार कम करने पर वादा किया था। चुनाव नजदीक आने पर कांग्रेस के ये वादे धरातल पर नहीं उतर पाए।
जयपुर। कांग्रेस ने उदयपुर अधिवेशन में परिवारवाद और वंशवाद को इस बार कम करने पर वादा किया था। चुनाव नजदीक आने पर कांग्रेस के ये वादे धरातल पर नहीं उतर पाए। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस की जारी दो सूची में शामिल 76 नामों में कई टिकट परिवारवाद या वंशवाद की झलक दिखाते हैं। पिछले चुनाव में भी परिवारवाद की झलक कांग्रेस सूचियों में नजर आई थी। हर बार इन टिकटों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध भी नजर आता है।
दो सूचियों में यह परिवारवाद के मामले सामने आए
कांग्रेस की पहली सूची के 33 नामों में सुजानगढ़ सीट से पूर्व मंत्री भंवरलाल मेघवाल के बेटे मनोज मेघवाल, सवाईमाधोपुर से पूर्व मंत्री अबरार अहमद के बेटे दानिश अबरार, डेगाना से विजयपाल मिर्धा, ओसियां से दिव्या मदेरणा, लूणी से महेन्द्र विश्नोई, वल्लभनगर से प्रीति गजेन्द्र शक्तावत, भीम से सुदर्शन सिंह रावत के नाम शामिल हैं। दूसरी सूची में रामगढ़ सीट पर विधायक साफिया जुबेर के पति जुबेर खान, नोखा सीट पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी और राजाखेड़ा में पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह के बेटे रोहित बोहरा को परिवारवाद में टिकट मिलना माना जा रहा है।
परिवार के लिए टिकट मांगने वाले नेता
2023 के चुनाव में कांग्रेस के कई वयोवृद्व नेताओं ने खुद चुनाव नहीं लड़ने की ईच्छा जाहिर कर अपने परिवारजनों के लिए टिकट मांगे। टिकट नहीं लेने के पीछे इन विधायकों ने अधिक उम्र का हवाला दिया। विधायकों में मंत्री गुडामलानी विधायक हेमाराम चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीमाधोपुर विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत, लालसोट विधायक परसादीलाल मीणा, खंडेला विधायक महादेव सिंह खंडेला, खेतड़ी विधायक डॉ.जितेन्द्र सिंह, बगरू विधायक गंगा देवी, कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा, शिव विधायक अमीन खां, कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल, करणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर, धोद विधायक परसराम मोरदिया, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरीलाल मीणा ने परिवारजनों के लिए टिकट मांगे। इनमें परसादीलाल मीणा और गुरमीत सिंह कुन्नर को पार्टी टिकट दे चुकी है।
इन टिकटों पर चला परिवारवाद
ओसियां से महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा, लूणी से मलखान विश्नोई के बेटे महेन्द्र विश्नोई, दातारामगढ़ से पूर्व विधायक नारायण सिंह के बेटे वीरेन्द्र सिंह को, चूरू से हाजी मकबूल मंडेलिया के बेटे रफीक मंडेलिया को, सवाईमाधोपुर से दिवंगत केन्द्रीय मंत्री अबरार अहमद के बेटे दानिश अबरार को, अनूपगढ से पूर्व विधायक हीरालाल इंदौरा के बेटे कुलदीप इंदौरा को, आमेर से पूर्व विधायक सहदेव शर्मा के बेटे प्रशांत शर्मा को, निवाई से पूर्व विधायक द्वारका प्रसाद बैरवा के बेटे प्रशांत बैरवा को, वल्लभनगर से पूर्व मंत्री गुलाब शक्तावत के बेटे गजेन्द्र शक्तावत को, मंडावा से रामनारायण चौधरी की बेटी रीटा चौधरी को, झुंझुनंू से पूर्व केन्द्रीय मंत्री शीशराम ओला के बेटे बृजेन्द्र ओला को, सांगोद से जुझार सिंह के बेटे भरत सिंह को, राजाखेड़ा से पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह के बेटे रोहित बोहरा को, फुलेरा से पूर्व मंत्री हरी सिंह के बेटे विद्याधर चौधरी को, डेगाना से रिछपाल मिर्धा के बेटे विजयपाल मिर्धा को, भीम से पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह रावत के बेटे सुदर्शन सिंह रावत को, उदयपुर ग्रामीण से पूर्व मंत्री खेमराज कटारा के बेटे विवेक कटारा को और सागवाडा में पूर्व मंत्री भीखा भाई के बेटे सुरेन्द्र को टिकट दिया गया।
Comment List