16 राज्यों की 40 लोकसभा सीटों पर राजस्थानियों की भारी तादाद, मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश के भाजपा नेता संभाल रहे चुनावी कमान
राजस्थानी प्रवासी वाले सीटों पर चौथे चरण में करीब 13 सीटों पर मतदान होगा
राजस्थानी प्रवासी सम्मेलन के जरिए भाजपा और एनडीए समर्थक प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी गणित बिठा रहे हैं।
जयपुर। देश के 16 राज्यों की 40 लोकसभा सीटों पर प्रवासी राजस्थानियों की भारी तादाद होने के कारण राजस्थान के भाजपा नेता इन सीटों पर चुनावी कमान संभाल रहे हैं। मुख्यमंत्री से लेकर तमाम प्रदेश स्तरीय नेताओं ने इन लोकसभा क्षेत्र में राजस्थानी प्रवासी सम्मेलन के जरिए भाजपा और एनडीए समर्थक प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी गणित बिठा रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रवासी राजस्थानी बाहुल्य वाली लोकसभा सीटों पर गुजरात, झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, और उत्तर प्रदेश में करीब तीन दर्जन से अधिक प्रवासी राजस्थानियों के सम्मेलन को संबोधित कर चुके हैं। राजस्थानी प्रवासी वाले सीटों पर चौथे चरण में करीब 13 सीटों पर मतदान होगा।
Comment List