भविष्य में पक्षियों के जरिए इंसानों में फैल सकता है संक्रमण, इसे लेकर सरकार ने शुरू की तैयारी
एसएमएस कॉलेज में हुई बर्ड फ्लू के खतरे और उसे कंट्रोल करने पर हुई चर्चा
डॉक्टर्स के अनुसार एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि भविष्य में जूनोटिक डिजिट का अटैक हो सकता है।
जयपुर। राजस्थान समेत दूसरे राज्यों में बर्ड फ्लू के खतरों को देखते हुए एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में एक वर्कशॉप का आयोजन हुआ। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशन में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अकेडमिक ब्लॉक में इसका आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न राज्यों के अलग-अलग विभागों से आए लोगों को बर्ड फ्लू के खतरें और उसके कंट्रोल करने के तरीके के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर्स के अनुसार एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि भविष्य में जूनोटिक डिजिट का अटैक हो सकता है। इसके तहत पक्षियों के जरिए संक्रमण फैलाया जा सकता है। नेशनल वन हेल्थ प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ जूनोसेस के तहत जूनोटिक डिजिट यानी जानवरों से इंसान में फैलने वाले संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए देशभर में प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत ये वर्कशॉप आयोजित की गई। एनओएचपीपीसीजेड क्षेत्रिय कॉर्डिनेटर और एसएमएस मेडिकल कॉलेज की सीनियर प्रोफेसर माइक्रोबायोलोजी डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया कि इस वर्कशॉप में हमने दो सेशन में विशेषज्ञों के जरिए ये ट्रेनिंग दी।
भविष्य में बढ़ सकता है खतरा: डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि जिस तरह 2020 में कोविड महामारी आई थी। उसे एक दुनिया में एक तरह का बायोलोजिक अटैक कहा जाने लगा था। अब एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि भविष्य में जूनोटिक डिजिट का अटैक हो सकता है। इसके तहत पक्षियों के जरिए संक्रमण फैलाया जा सकता है। ऐसे में इसे हम इसे कैसे कंट्रोल करेंगे। इसके लिए अभी से सरकार तैयारियां कर रही है।
Comment List