कनिष्ठ अभियंता 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
फूलचंद स्वामी को गिरफ्तार किया है
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी।
जयपुर। एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई ने कार्रवाइ करते हुए जल-ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के कनिष्ठ अभियंता फूलचंद स्वामी को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी।
इसमें बताया गया कि विभिन्न कार्यादेशों के बकाया बिल करीब 48 लाख रुपये को पास करने की एवज में फूलचंद स्वामी कनिष्ठ कुल राशि के 11 प्रतिशत कमीशन के रूप में 1 लाख रूपये रिश्वत की राशि मांग कर परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई कर फूलचंद स्वामी को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Related Posts
Post Comment
Latest News
16 Feb 2025 15:13:24
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उत्तराधिकारी को लेकर एक बार फिर हवा देते हुए पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रविवार को...
Comment List