हनुमान बेनीवाल से हेलीकॉप्टर के नाम पर धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
बेनीवाल ने विधानसभा चुनाव के बाद वर्ष 2023 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी
रालोपा के सुप्रीमो और पूर्व सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ हेलीकॉप्टर के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी को जालूपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
जयपुर। रालोपा के सुप्रीमो और पूर्व सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ हेलीकॉप्टर के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी को जालूपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी हवासिंह के अनुसार उसका नाम मुकेश चौधरी है, जो टोंक का रहने वाला है। बेनीवाल ने गत विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के प्रचार के लिए इकरारनामा कर आरोपी के जरिए अगस्ता हेलीकॉप्टर बुक कराया था। लेकिन उसने दूसरा हेलीकॉप्टर भेज दिया। इस पर बेनीवाल ने विधानसभा चुनाव के बाद वर्ष 2023 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उसमें बताया गया था कि हेलीकॉप्टर अगस्ता नहीं भेज कर अन्य बीटी 570 भेज दिया था। अगस्ता 500 मीटर की विजिविलटी में भी उड़ान भर सकता है, जबकि बीटी-570 के लिए कम से कम 1500 मीटर की विजिविलटी होना आवश्यक है।
Comment List