जयपुर में जेडीए की कार्रवाई : शोरूम, होटल और दुकानों पर चला बुलडोजर, अधिकारियों से उलझे भाजपा विधायक; महिलाओं ने हाथ जोड़कर की कार्रवाई रोकने की अपील

प्रवर्तन दस्ते एवं स्थानीय पुलिस तैनात

जयपुर में जेडीए की कार्रवाई : शोरूम, होटल और दुकानों पर चला बुलडोजर, अधिकारियों से उलझे भाजपा विधायक; महिलाओं ने हाथ जोड़कर की  कार्रवाई रोकने की अपील

कार्रवाई के दौरान जेडीए की टीम को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। शहर के सिरसी रोड इलाके में जेडीए करीब ढाई किलोमीटर के एरिया में अवैध निर्माण को  तोड़ने के लिए पहुंचा है।

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण ने झारखंड मोड़ से 200 फीट बाईपास तक सड़क को चौड़ी करने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को कार्रवाई शुरू कर दी है। जोन अधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में प्रवर्तन दस्ते एवं स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है। जेडीए की समझाइश के दौरान व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों ने अतिक्रमणों को अपने स्तर पर ही हटाना शुरू कर दिया था। 

वहीं कार्रवाई के दौरान जेडीए की टीम को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। शहर के सिरसी रोड इलाके में जेडीए करीब ढाई किलोमीटर के एरिया में अवैध निर्माण को  तोड़ने के लिए पहुंचा है। जेडीए ने शोरूम, होटल और दुकानों पर बुलडोजर चलाया। कार्रवाई शुरू होते ही स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। 

झारखंड महादेव मोड़ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भाजपा विधायक गोपाल शर्मा भी कार्रवाई रोकने पहुंचे। झारखंड महादेव मोड़ पर अभियान के दौरान गोपाल शर्मा ने स्थानीय लोगों की समस्याओं का हवाला देते हुए कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान वह अधिकारियों से उलझ गए। विधायक ने कहा कि पिछले 4 दिन से जनता में आतंक का माहौल है। महिला के साथ बदसलूकी की गई। स्थानीय महिलाओं ने भी कार्रवाई का विरोध किया। वे रोते हुए अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर कार्रवाई रोकने की विनती करती रहीं। विधायक शर्मा ने कहा कि अफसरशाही और सिस्टम बीजेपी सरकार के खिलाफ काम कर रहा है। यह स्थिति सरकार के अनुकूल नहीं है। वहीं कार्रवाई के दौरान रिटायर्ड पुलिस अधिकारी नवदीप सिंह के मकान का अवैध हिस्सा तोड़े जाने पर उन्होंने विरोध किया। इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री और सिविल लाइंस के पूर्व विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुआवजा दिए बिना भाजपा सरकार खातीपुरा में तानाशाहीपूर्वक पुलिस और डंडे की ताकत से दुकानें तोड़ने की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि पुनर्वास किए बिना, मुआवजा दिए बगैर तोड़-फोड़ गैरकानूनी है। जयपुर वाले कातिलों पर भरोसा कर रहे हैं। इनके रोजगार का कत्ल हो रहा है, इनका रोजगार छिन रहा है। 

Read More इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प