ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम की बीकानेर में पहली सभा, बीजेपी बड़ी संख्या में भीड़ लाने में जुटी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बीते 2 दिन से बीकानेर में डेरा जमाई हुए
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर उन्हें नेस्तनाबूद करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाक में तनाव व्याप्त हो गया था
बीकानेर। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर उन्हें नेस्तनाबूद करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाक में तनाव व्याप्त हो गया था। वर्तमान में सीजफायर हो चुका है। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार बीकानेर में रेलवे स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान चुनावी सभा करने जा रहे हैं। ऐसे में राजस्थान भारतीय जनता पार्टी और सरकार उनकी सभा की युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार सभा में राजस्थान भर से लोगों को ले जाया जाएगा। भारी भीड़ जुटाने की तैयारी है।
भीड़ की बड़ी संख्या बीकानेर के अलावा जैसलमेर ,नागौर, हनुमानगढ़ और जोधपुर से जुटा जा रही है। इसके लिए क्षेत्रीय भाजपा नेता विधायक और संसद को झोंका गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बीते 2 दिन से बीकानेर में डेरा जमाई हुए हैं और उनकी सभा की तैयारी के साथ ही भाजपा नेताओं की बड़ी संख्या में भीड़ लाने के लिए बैठक और कोऑर्डिनेशन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी एक दिन पहले पीएम मोदी की सभा को लेकर जयपुर में अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं। चर्चा है कि मोदी सभा के पहले बीकानेर में स्थित एयरफोर्स के नाल एयर बेस पर जाकर सेना के जवानों से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

Comment List