दावेदारों को दरकिनार कर युवा चेहरे पर दांव, अमित गोयल बने भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष

14 पार्टी नेताओं ने नामांकन भरकर अपनी पेश की दावेदारी

दावेदारों को दरकिनार कर युवा चेहरे पर दांव, अमित गोयल बने भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष

भाजपा के अधिकांश जिलों में जिलाध्यक्ष निर्वाचित हो जाने के बाद अब भाजपा के इसी सप्ताह प्रदेशाध्यक्ष का निर्वाचन किए जाने की तैयारी है।

जयपुर। भाजपा ने जयपुर शहर का अध्यक्ष अमित गोयल को निर्वाचित कर दिया है। भाजपा शहर चुनाव संयोजक नारायण सिंह देवल ने जयपुर शहर कार्यालय में नामांकन लिए थे। जिसमें 14 पार्टी नेताओं ने नामांकन भरकर अपनी दावेदारी पेश की थी। लेकिन पार्टी ने अपने आप को मजबूत दावेदार बता रहे चेहरों को दरकिनार कर युवा चेहरे अमित गोयल को जयपुर शहर की कमान सौंपी। सिविल लाइन स्थित सामुदायिक केन्द्र में सभी नामांकन दाखिल करने वाले नेताओं में सर्वसम्मति बनाकर गोयल को निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया गया है। गोयल ने जीत के बाद पार्टी कार्यालय आकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी सहित अन्य नेताओं से आशीर्वाद लिया। अमित गोयल भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, जिला परिषद चुनाव प्रभारी चार बार के प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य रह चुके हैं।

अमित गोयल का निर्वाचन क्यों हुआ
चेहरों को लेकर नेता धड़ों में बंटे थे, गुटों से निरपेक्ष को चुना:  भाजपा में ग्रेटर नगर निगम के डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत, हैरिटेज निगम के पार्षद विमल अग्रवाल, पूर्व शहर अध्यक्ष संजय जैन, सोमकांत शर्मा सहित अन्य चेहरों पर पार्टी के बड़े नेता धड़ो में बंटे थे। सभी एक नाम पर सहमत नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में भाजपा ने गुटों से निरपेक्ष चेहरे को चुना। 

पार्टी में अंदरूनी खींचतान नहीं चाहिए थी: भाजपा प्रमुख दावेदारों में से किसी चेहरे को चुनती तो आगामी दिनों में जिन नेताओं की पसंद से शहर अध्यक्ष नहीं बना था वे और उनके समर्थक कार्यकर्ता नए अध्यक्ष के साथ कोर्डिनेशन नहीं बिठा पाते। पार्टी में अंदरूनी खींचतान रहती। ऐसे में शहर अध्यक्ष को लेकर गुटों में बंटे नेताओं में आपसी खींचतान रोकने के लिए नए चेहरे को चुनाव गया। 

वैश्य वर्ग को संतुष्ट किया:  जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा, दो विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुन्दाचार्य, सांसद मंजू शर्मा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ब्राह्मण वर्ग से हैं। डिप्टी सीएम दिया कुमारी, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राजपूत वर्ग से हैं। वैश्य वर्ग को सरकार में भी प्रतिनिधित्व नहीं है। ऐसे में जयपुर शहर से वैश्य वर्ग से शहर अध्यक्ष बनाकर वर्ग को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है। 
युवाओं को तवज्जो देने का मैसेज: अमित गोयल पार्टी के युवा और आम कार्यकर्ता रहे हैं। उनकी पद पर ताजपोशी से युवाओं और आम कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने और मेहनत करने पर तवज्जो देने का मैसेज दिया गया है। 

Read More वैर विधायक बहादुर सिंह कोली को आया हार्ट अटैक, एसएमएस में भर्ती

अब तक 40 जिलों के अध्यक्ष, चार में निर्वाचन बाकी:  अब तक भाजपा ने संगठन चुनावों के तहत 40 जिला इकाइयों में जिलाध्यक्ष निर्वाचित कर दिए हैं। भाजपा के प्रदेश को 44 जिला इकाईयों में बांट रखा है। अभी जोधपुर उत्तर, झुंझुनूं, दौसा और धौलपुर में जिला अध्यक्ष निर्वाचित होना बाकी है।

Read More वैल्यू-ई-कॉमर्स मॉडल पेश करते हुए डीलशेयर का जयपुर में रीलॉन्च, ऑर्डर्स में 40% की बढ़ोतरी दर्ज

इसी सप्ताह प्रदेशाध्यक्ष का निर्वाचन संभव: भाजपा के अधिकांश जिलों में जिलाध्यक्ष निर्वाचित हो जाने के बाद अब भाजपा के इसी सप्ताह प्रदेशाध्यक्ष का निर्वाचन किए जाने की तैयारी है। वर्तमान में मदन राठौड मनोनीत प्रदेशाध्यक्ष हैं। उनका ही निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। प्रदेशाध्यक्ष का निर्वाचन कराने के लिए गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को जिम्मा दिया गया है। वे इसके लिए जल्द ही जयपुर आएंगे।  

Read More नवंबर में जयपुर एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 5,006 एयर ट्रैफिक मूवमेंट दर्ज

Post Comment

Comment List

Latest News

घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
घने कोहरे और खराब दृश्यता से दिल्ली, चंडीगढ़ व पटना समेत कई हवाई अड्डों पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयर...
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत
एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत, फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
दिल्ली प्रदूषण संकट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी शुरूआत