एक और कोचिंग छात्रा ने आत्महत्या की : मानसिक दबाव की आशंका, गुलाबी नगर में आधा दर्जन स्टूडेंट कर चुके हैं सुसाइड
पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के बाद पूरे तथ्यों तक पहुंचेगी
20 वर्षीय एक कोचिंग छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह कोचिंग सेंटर से एसएससी की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को कमरे से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला।
जयपुर। बजाज नगर थाना क्षेत्र में रविवार को 20 वर्षीय एक कोचिंग छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह कोचिंग सेंटर से एसएससी की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को कमरे से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला। इससे आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस अब कॉल डिटेल समेत अन्य बिन्दुओं पर जांच कर मामले की तह तक जाएगी।
बजाज नगर थाने के हेड कांस्टेबल मोहन ने बताया कि मृतका की पहचान निशा मीणा (20) निवासी टोडाभीम करौली के रूप में हुई है। वह अपनी बहन के साथ गोपालपुरा इलाके में बसंत विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। निशा की बहन दोपहर में किसी काम से ई-मित्र केंद्र गई थी। वह करीब डेढ़ बजे वापस लौटी तो कमरा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब कोई जवाब नहीं मिला तो बहन ने अनहोनी की आशंका जताते हुए अपने चाचा और पुलिस को सूचना दी।
मानसिक दबाव की आशंका
पुलिस ने बताया कि निशा मीणा मानसिक दबाव में थी। हालांकि अभी पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के बाद पूरे तथ्यों तक पहुंचेगी।

Comment List