सेना के हथियारों की प्रदर्शनी भवानी निकेतन में आज से : मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, बिना आईडी के नहीं मिलेगा प्रवेश
अत्याधुनिक वाहन और स्वदेशी गन भी प्रदर्शनी में शामिल
सेना दिवस परेड-2026 के अवसर पर जयपुरवासियों को भारतीय सेना की आधुनिक सैन्य शक्ति को बेहद करीब से देखने के लिए से सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन स्कूल ग्राउंड में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक अत्याधुनिक हथियारों और रक्षा प्रणालियों की प्रदर्शनी शुरू होगी, जो 12 जनवरी तक चलेगी।
जयपुर। सेना दिवस परेड-2026 के अवसर पर जयपुरवासियों को भारतीय सेना की आधुनिक सैन्य शक्ति को बेहद करीब से देखने के लिए गुरुवार (8 से 12 जनवरी तक) से सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन स्कूल ग्राउंड में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक अत्याधुनिक हथियारों और रक्षा प्रणालियों की प्रदर्शनी शुरू होगी, जो 12 जनवरी तक चलेगी। दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसका उद्घाटन करेंगे। प्रदर्शनी में आगंतुकों को अत्याधुनिक हथियार, सुरक्षा उपकरण और सेना की विविध गतिविधियों का सजीव अनुभव मिलेगा। प्रदर्शनी में इसमें सेना के अधिकारी इन हथियारों की कार्यप्रणाली, मारक क्षमता और तकनीकी खूबियों की जानकारी देंगे। यहां स्पेशल फोर्सेस की ओर से उपयोग किए जाने वाले अत्याधुनिक वाहन और स्वदेशी गन भी प्रदर्शनी में शामिल होंगी।
यहां पहली बार उन ताकतवर हथियारों को प्रदर्शित किया जा रहा है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मन को करारा जवाब दिया, पाकिस्तान के 9 एयरबेस स्टेशनों को तबाह करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल, तुर्की के ड्रोन को हवा में ही मार गिराने वाला आकाश एयर डिफेंस सिस्टम और ड्रोन हमलों को नाकाम करने वाली अपग्रेडेड सिलका मल्टी बैरल गन आमजन के आकर्षण का केंद्र रहेंगी। रूस और इजराइल के सहयोग से विकसित आधुनिक रक्षा प्रणालियों के जरिए भारतीय सेना की रणनीतिक और तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
प्रतिदिन होगा डॉग शो
भवानी निकेतन में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक प्रदर्शनी के बाद शाम को 3 से 4 बजे तक प्रतिदिन डॉग शो में प्रशिक्षित जर्मन शेफर्ड डॉग व लेब्रोडोर के कारनामें प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा पैराग्लाइडिंग का रोमांचक प्रदर्शन भी जवानों की ओर से किया जाएगा, जिसमें वे तिरंगे के साथ आसमान में उड़ान भरते हुए दर्शकों का मन मोह लेंगे। इसके अलावा पैराग्लाइडिंग का रोमांचक प्रदर्शन भी जवानों की ओर से किया जाएगा, जिसमें वे तिरंगे के साथ आसमान में उड़ान भरते हुए दर्शकों का मन मोह लेंगे।
रिहर्सल जारी तिरंगा फहराया
महल रोड पर बुधवार को रिहर्सल में सैनिकों ने पैराग्लाइडिंग करते हुए तिरंगा फहराया। रिहर्सल में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करने का सजीव अभ्यास भी किया गया। हेलीकॉप्टर से उतरकर जवानों ने आतंकियों को घेरकर उन्हें पकड़ने का अभ्यास किया। इसी दौरान एक आतंकवादी जवानों की पकड़ से भागने में सफल रहाए लेकिन प्रशिक्षित स्नाइपर डॉग जर्मन शेफर्ड ने उसे तुरंत दबोच लिया।

Comment List