सोशल मीडिया पर छाई लेकसिटी : दो लाख 80 हजार घरेलू और 20 हजार 133 परदेशी पावणों के हुए पग फेरे, तोड़े रिकॉर्ड

वर्ष 2026 में देश में अकेले उदयपुर को जगह मिली

सोशल मीडिया पर छाई लेकसिटी : दो लाख 80 हजार घरेलू और 20 हजार 133 परदेशी पावणों के हुए पग फेरे, तोड़े रिकॉर्ड

लेकसिटी की ख्याति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लेकसिटी की खूबसूरत झीले व वादियां सोशल मीडिया पर छाई हुई है तथा देश-विदेश से भी बड़ी संख्या में पर्यटक भ्रमण के लिए उदयपुर आ रहे हैं। इन पामणों के आने की संख्या हर साल अपना पिछला रिकार्ड तोड़ रही है। दिसम्बर में क्रिसमस पर्व से लेकर 31 दिसम्बर तक इतने पर्यटक आए कि शहर पर्यटकों से पट गया।

उदयपुर। लेकसिटी की ख्याति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लेकसिटी की खूबसूरत झीले व वादियां सोशल मीडिया पर छाई हुई है तथा देश-विदेश से भी बड़ी संख्या में पर्यटक भ्रमण के लिए उदयपुर आ रहे हैं। इन पामणों के आने की संख्या हर साल अपना पिछला रिकार्ड तोड़ रही है। दिसम्बर में क्रिसमस पर्व से लेकर 31 दिसम्बर तक इतने पर्यटक आए कि शहर पर्यटकों से पट गया। पर्यटन विभाग के आंकडों के अनुसार वर्ष 2021 दिसम्बर माह में जहां 1 लाख 80 हजार पर्यटक उदयपुर आए वहीं दिसम्बर 2022 में रिकार्ड तोड़ 2 लाख 28000 पर्यटकों लेकसिटी को निहारा, यानी की गत वर्ष से 48 हजार पर्यटक ज्यादा आए और यही स्थिति 2023 में रही और 2024 में रिकार्ड दो लाख 79 हजार 500 घरेलू पर्यटक व 19124 विदेशी सैलानी आए और 2025 में तो पर्यटकों का सारा रिकार्ड टूट गया।

दिसंबर में दो लाख 80 हजार घरेलू पर्यटक व 20 हजार 133 विदेशी पर्यटक आए। कुल तीन लाख 133 पर्यटकों का एतिहासिक आंकड़ा देश-विदेश में लेकसिटी की ख्याति के चलते दर्ज किया गया। पर्यटन विभाग के आंकड़ों की मानें तो इतने पर्यटक एक साथ कभी किसी माह में नहीं आए। इसकी बडी वजह सोश्यल मीडिया पर भी उदयपुर की खूबसूरती का छाया रहना भी है। सेलिब्रिटीज की शादी ने भी उदयपुर की अच्छी माउथ पब्लिसिटी की। इसके अलावा कॉरपोरेट मीटिंग, कांफ्रेंस, नेशनल सेमिनार से भी उदयपुर लोगों के करीब आया। 

वर्ष 2026 में देश में अकेले उदयपुर को जगह मिली
बुक, जर्नल एवं साइट मिला कर कई जगह तो उदयपुर को देश का दूसरा और दसवां सबसे खूबसूरत शहर बताया गया है। वर्ष 2026 में घूमने लायक शहरों में भारत से अकेले उदयपुर को जगह मिली है। में उदयपुर के प्रति बढता क्रेज, एतिहासिक और प्राकृतिक खूबसूरती का बेजोड संगम, मेवाडी आवाभगत, आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन स्थलों के प्रति बढता रुझान पर्यटकों को उदयपुर खींच ही लाता है। कई लोग रिलेक्स होने के लिए भी उदयपुर आते हैं। यहां की फिजाओं में उन्हें सुकून, शांति और खूबसूरती तीनों मिलती है।

Post Comment

Comment List

Latest News

निगम का चला बुलडोजर : 25 ट्रक सामान जब्त, 38,500 रुपए का वसूला जुर्माना ; 60 से ज्यादा जगहों पर हटाए कब्जे निगम का चला बुलडोजर : 25 ट्रक सामान जब्त, 38,500 रुपए का वसूला जुर्माना ; 60 से ज्यादा जगहों पर हटाए कब्जे
नगर निगम की सतर्कता शाखा ने गुरुवार को प्रमुख बाजारों से रेलवे स्टेशन तक बुलडोजर चलाया और 60 से ज्यादा...
दिन में भी रात जैसी कड़ाके की सर्दी : अगले तीन दिन डेढ़ दर्जन जिलों में घना कोहरा, घटी हाईवे पर विजिबिलिटी
जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का सनातन परंपरा के संरक्षण योगदान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्रीराम कथा में हुए शामिल
अंकिता भंडारी हत्याकांड: ऑडियो प्रकरण पर सुरेश राठौर का पक्ष, साजिश में फंसाने का लगाया आरोप
मणिपुर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एम भोरोट का निधन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने जताया शोक
ऑस्ट्रेलियाई पीएम की बड़ी घोषणा, बॉन्डी बीच हमले की जांच के लिये न्यायिक आयोग का होगा गठन
सपा विधायक विजय सिंह गोंड का लंबी बीमारी के बाद निधन, अखिलेश यादव ने जताया शोक