घने कोहरे और सर्दी के बीच चल रहा है आर्मी डे परेड का अभ्यास, जगतपुरा में महल रोड पर सेना के अनूठे करतब और शौर्यपूर्ण प्रदर्शन जारी

आर्मी डे पर 15 जनवरी को होगी मुख्य परेड

घने कोहरे और सर्दी के बीच चल रहा है आर्मी डे परेड का अभ्यास, जगतपुरा में महल रोड पर सेना के अनूठे करतब और शौर्यपूर्ण प्रदर्शन जारी

दिल्ली से बाहर और जयपुर में पहली बार आयोजित हो रहे आर्मी डे परेड की एक सप्ताह से प्रैक्टिस चल रही। घने कोहरे और सर्दी के बीच सेना का मार्च लोगों को रोमांचित कर रहा। प्रैक्टिस में लड़ाकू विमानों की फ्लाई-पास्ट, सैन्य टुकड़ियों का मार्च, टैंक, मिसाइलए ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं जैसे कि त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली और उन्नत संचार नेटवर्क का प्रदर्शन शामिल।

जयपुर। दिल्ली से बाहर और जयपुर में पहली बार आयोजित हो रहे आर्मी डे परेड की एक सप्ताह से प्रैक्टिस चल रही है। घने कोहरे और सर्दी के बीच सेना का मार्च लोगों को रोमांचित कर रहा है। प्रैक्टिस में लड़ाकू विमानों की फ्लाई-पास्ट, सैन्य टुकड़ियों का मार्च, टैंक, मिसाइलए ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं जैसे कि त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली और उन्नत संचार नेटवर्क का प्रदर्शन शामिल है। जयपुर के बाशिन्दें ऑपरेशन सिंदूर में तबाही मचाने वाले ब्रह्मोस मिसाइल को देख कर रोमांचित हो रहे हैं। अक्षय पात्र के पास खेत में बने हेलिपेड पर खड़े सेना के हेलिकॉप्टरों को भी देखने के लिए आसपास के लोग उमड़ रहे हैं। इन हेलिकॉप्टर से पूरे परेड रूट पर पुष्प वर्षा की जाएगी। इनकी प्रैक्टिस भी जारी है। कोहरे के बीच बुधवार को सुबह प्रैक्टिस में सैन्य सुरक्षा बल की अलग-अलग टुकड़ियां फ्लैग मार्च करती दिखीं। जयपुर के जगतपुरा महल रोड पर 15 जनवरी को मुख्य परेड होगी। इससे पहले 9, 11 और 13 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक इसकी रिहर्सल आयोजित की जाएगी, जिसे आम लोग भी देख सकेंगे।

हर रिहर्सल और मुख्य आयोजन में करीब डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। हाल ही में भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की धरती पर तबाही मचाने वाला भारत का हाई स्पीड सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस समेत कई मिसाइलों का प्रदर्शन जारी है। इंडिया की सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस 290 किमी दूर दुश्मनों के ठिकानों को तबाह कर सकता है। इस मिसाइल की खासियत इसकी स्पीड है जो रडार के पकड़ से दूर होती है। सटीकता ऐसी की 290 किलोमीटर दूर टारगेट के 1 मीटर के रेंज में जाकर अटैक करता है।

 ई-मित्र से भी करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
आम लोगों की एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। कोई भी नागरिक अपने परिवार के साथ परेड देखने के लिए एसएसओ.राजस्थान.जीओवी.इन वेबसाइट पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन कर सकता है। लॉगिन के बाद सिटीजन ऐप लिंक में जाकर आर्मी डे परेड रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां केवल दो कॉलम भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा किया जा सकता है। एक व्यक्ति अधिकतम दो रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इसके अलावा ई-मित्र केंद्र के जरिए भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगी पूरी जानकारी
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आवेदक को मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। इस संदेश के जरिए जरूरी दिशा-निर्देश पढ़े जा सकेंगे। इसके साथ ही रूट मैप और पाकिंर्ग मैप भी ऑनलाइन देखे जा सकेंगे, जिससे परेड स्थल तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की यह सुविधा मंगलवार की शाम से शुरू हो गई, जो 14 जनवरी तक जारी रहेगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान आवेदक यह भी चुन सकता है कि वह 9, 11, 13 या 15 जनवरी में से किस दिन की परेड देखना चाहता है। परेड देखने आने वाले लोगों को सुबह 8.45 बजे तक परेड स्थल पर पहुंचना अनिवार्य होगा। परेड समाप्त होने से पहले किसी को भी स्थान छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आमजन से अपील की गई है कि परेड के दौरान अनुशासन बनाए रखें। सुरक्षा कारणों से ड्रोन, कैमरा, लेडीज पर्स, ज्वलनशील पदार्थ, पाउडर, बैग, किसी भी तरह की नुकीली वस्तु या आपत्तिजनक सामग्री के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी विजिटर्स को सुरक्षा जांच के बाद ही परेड स्थल में प्रवेश दिया जाएगा। 

Read More जयपुर शहर भाजपा की कार्यकारिणी घोषित : 38 नेताओं को विभिन्न दायित्व सौंपे, 10 महिलाएं शामिल

Post Comment

Comment List

Latest News

बास बदनपुरा स्थित एक गोदाम पर की कार्रवाई : एक लाख का जुर्माना, शहर में गंदगी फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग करने पर सख्त एक्शन बास बदनपुरा स्थित एक गोदाम पर की कार्रवाई : एक लाख का जुर्माना, शहर में गंदगी फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग करने पर सख्त एक्शन
शहर को साफ एवं स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से गंदगी फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग...
निगम का चला बुलडोजर : 25 ट्रक सामान जब्त, 38,500 रुपए का वसूला जुर्माना ; 60 से ज्यादा जगहों पर हटाए कब्जे
दिन में भी रात जैसी कड़ाके की सर्दी : अगले तीन दिन डेढ़ दर्जन जिलों में घना कोहरा, घटी हाईवे पर विजिबिलिटी
जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का सनातन परंपरा के संरक्षण योगदान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्रीराम कथा में हुए शामिल
अंकिता भंडारी हत्याकांड: ऑडियो प्रकरण पर सुरेश राठौर का पक्ष, साजिश में फंसाने का लगाया आरोप
मणिपुर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एम भोरोट का निधन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने जताया शोक
ऑस्ट्रेलियाई पीएम की बड़ी घोषणा, बॉन्डी बीच हमले की जांच के लिये न्यायिक आयोग का होगा गठन